नसीरुद्दीन शाह बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने प्रखर विचारों के लिए भी जाने जाते हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखते हैं जिस वजह से कई बार वो विवादों में भी रहे। नसीर ने अमिताभ, दिलीप कुमार, राजेश खन्ना जैसे दिग्गजों पर भी अपनी टिप्पणी की जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। इसी तरह एक विवाद तब हुआ जब नसीरुद्दीन शाह एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों पर बुरी तरह भड़क गए।

उन्होंने गुस्से में कहा था कि वो कोई शोर नहीं चाहते हैं, कैमरा ही सब कुछ नहीं होता। दरअसल नसीरुद्दीन एक एक्टिंग स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां छात्रों को उनके द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाना था। कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों के शोर से नसीर काफी असहज हो गए।

अचानक उनका गुस्सा इतना भड़का कि वो मीडियाकर्मियों पर बरस पड़े, ‘सिर्फ कैमरा ही जरूरी चीज नहीं है यहां पर। धीमी आवाज में बात कीजिए आप लोग। मुझे कोई शोर नहीं चाहिए।’ उन्होंने डांटते हुए कहा था, ‘सभी फोटोग्राफर चुप! एकदम चुप। समझ में आ गया आपके?’

नसीरुद्दीन शाह को हालांकि बाद में एहसास हुआ कि उन्होंने गुस्से में कुछ ज्यादा ही बोल दिया जिसके बाद उन्होंने कहा था, ‘कैमरा से दोस्ती करना बहुत जरूरी है। स्टिल कैमरा जब फ्लैश होते रहते हैं तो इनसे दोस्ती करना बहुत जरूरी है।’

 

नसीरूदीन शाह के हालिया विवादों की बात करें तो हाल ही में जब मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हुआ था तब उन्होंने यह कह दिया था कि दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा को कुछ नहीं दिया। उनके इस बयान की काफी आलोचना की गई थी। नसीर ने अमिताभ बच्चन को लेकर कह दिया था कि अमिताभ ने कोई महान फिल्म नहीं बनाई है। उनकी फिल्म शोले किसी आम हल्की-फुल्की फिल्म की तरह ही थी, महान नहीं।

वहीं राजेश खन्ना के फिल्मी करियर पर सवाल उठाते हुए शाह ने कहा था कि राजेश खन्ना एक घटिया एक्टर थे। उनका कहना था कि जब वो इंडस्ट्री में आए तो उन्होंने फिल्मों के स्तर को सुधारने का कोई काम नहीं किया बल्कि उनके समय सिनेमा मध्यम दर्जे का हो चला था।