साल 2020 में नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर के बीच राजनीतिक मतभेद हो गए थे। बात इतनी बढ़ गई थी कि शाह ने अनुपम खेर को जोकर और साइकोपैथ तक कह दिया था। खेर ने भी उनपर तीखा पलटवार किया था, लेकिन अब शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में अब अनुपम खेर ने उस विवाद के बारे में बात की और कहा कि वो कभी नहीं चाहते थे कि उनके रिश्ते किसी के भी साथ खराब हो।
क्या था मामला?
दोनों के बीच मनमुटाव तक हुआ थ जब साल 2020 में दीपिका पादुकोण छात्रों का समर्थन करने JNU पहुंची थीं। अनुपम खेर ने इसका विरोध किया था, जबकि नसीरुद्दीन शाह दीपिका के सपोर्ट में खड़े हुए थे। उस वक्त नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को जोकर और साइकोपैथ बताते हुए कहा था, “ये अनुपम के खून में है, उन्हें सीरियसली नहीं लेना चाहिए।” खेर को ये बात पसंद नहीं आई थी और उन्होंने शाह को फ्रस्ट्रेटेड बता दिया था।
अब क्या बोले अनुपम खेर?
अब अनुपम खेर ने शुभांकर मिश्रा के साथ खास बातचीत में कहा, “मैंने कभी भी किसी के साथ अपने पर्सनल रिलेशन खराब नहीं करने चाहे। मैं नसीरुद्दीन शाह सर का सम्मान करता हूं, लेकिन जब नसीरुद्दीन सर ने मेरे बारे में गलत टिप्पणी की, तो आप चुप नहीं रह सकते।”
खत्म हो चुकी है नाराजगी
अनुपम खेर ने बताया कि दोनों लंबे समय बाद एक दूसरे से मिले और सम्मान के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा, “मैंने भागवद गीता पढ़ी है, उसमें कृष्ण , अर्जुन से कहते हैं, यहां खड़े लोगों में कोई भी आपका परिवार नहीं है, तुम्हें वो करना है जो सही है। जब बात आपके उसूल की आती है तो फिर कोई भी हो, आपको सच बोलना पड़ता है और मैं उस तरह का इंसान हूं जो सच बोलता है। ये सब के बावजूद, हम दोनों हमारे सीए के अंतिम संस्कार पर मिले और हमने एक दूसरे को गले लगाया।” अनुपम खेर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह के लिए उनके मन में जो प्यार था, उसमें बेशक अंतर आया हो, लेकिन वो अब भी दोस्त हैं।
क्या थे नसीरुद्दीन शाह के बोल?
द वायर के साथ बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने दीपिका की जेएनयू जाने के लिए तारीफ की थी और अनुपम खेर पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था, “अनुपम खेर जैसे लोग जो बहुत वोकल रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। वो जोकर है। एनएसडी और एफटीआईआई के उनके साथी लोग उनके साइकोपैथ नेचर की पुष्टि कर सकते हैं, यह उनके खून में है, वह इसके लिए कुछ नहीं कर सकते।”
अनुपम खेर ने दिया था जवाब
नसीरुद्दीन शाह के वार का अनुपम खेर ने ट्विटर पर जवाब दिया। उन्होंने X पर लिखा था, “मैंने कभी भी आपके बारे में बुरा नहीं कहा, या आपसे कोई अभद्र बात नहीं कही। लेकिन अब मैं कहना चाहूंगा कि आपने सारी सफलता के बावजूद अपना पूरा जीवन फ्रस्ट्रेशन में बिताया है। यदि आप दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं, तो मुझे यकीन है कि…”