हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज पहले ‘राजकुमार’ और दूसरे ‘नाना पाटेकर, दोनों ने एक फिल्म में साथ काम किया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के मेकर्स बहुत डरे-डरे रहते थे। इसके पीछे की वजह थी दोनों एक्टर्स का अपना-अपना मूड। बॉलीवुड के ये दोनों ही कलाकार उम्दा, लेकिन अपने मूड के हिसाब से काम करने के लिए जाने जाते रहे हैं। ऐसे में जब फिल्ममेकर ने इन दोनों को उस फिल्म के लिए साइन किया था तो डायरेक्टर साहब दोनों ही कलाकारों को एक दूसरे के बारे में बताने में डर रहे थे।

ये फिल्म थी तिरंगा, जिसके लिए राजकुमार और नाना पाटेकर को फिल्म में लिया गया था। इस दौरान लेजेंड राजकुमार ने नाना को ‘जाहिल’ तक कह डाला था। तो वहीं नाना पाटेकर ने भी मेकर्स को धमका दिया था कि ‘अगर ज्यादा दखलअंदाजी करोगे तो सेट छोड़कर चला जाऊंगा।’

फिल्मकार मेहुल कुमार ने इस किस्से का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था। मेहुल ने बताया था कि ये बात फिल्म ‘तिरंगा’ की शूटिंग के वक्त की है। जब फिल्म में नाना पाटेकर को कास्ट किया गया तो इस बारे में जानकारी होने के बाद राजकुमार ने चेहरा बनाया था। तब उन्हें लगा था कि अगर सेट पर नाना पाटेकर आएंगे तो पक्का वहां अनुशासन भंग होगा।

दरअसल, मेहुल ने राजकुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया, तो उन्हें पता था कि राजकुमार का स्वभाव कैसा है। उन्होंने बताया था कि राजकुमार को वह पहले ही साइन कर चुके थे, लेकिन नाना पाटेकर का नाम लेने में वह हिचकिचा रहे थे।

जब मेहुल अपने एक दोस्त से दोनों एक्टर्स को अपनी फिल्म में लेने की बात कर रहे थे, तब उन्हें आगाह भी किया गया था कि इन दोनों को अगर साथ में लिया तो फिल्म का लटकने का चांस ज्यादा है। हालांकि फिल्म में नाना के सिर्फ 12-13 सीन ही थे। जिसके लिए वह तैयार हो गए।

इस दौरान जब मेहुल ने नाना को बताया कि फिल्म में राजकुमार साहब भी हैं। राजकुमार का नाम सुनते ही नाना ने कहा था कि ‘अगर राज साहब ने दखलअंदाजी की तो मैं सेट छोड़कर चला जाऊंगा। फिर मुझे कोई परवाह नहीं। तुम्हारी फिल्म बने या लटके।’

इधर, जब नाना पाटेकर फिल्म के लिए फाइनल हो गए तो बारी आई राजकुमार को नाना के बारे में बताने की। जब राजकुमार को बताया गया कि फिल्म में नाना पाटेकर भी हैं तो उनका रिएक्शन था- ‘अरे उसे फाइनल कर लिया तुमने? मैंने सुना है कि वह काफी जाहिल किस्म का शख्स है। गालियां भी देता है सेट पर।’ तो मैंने बताया कि नहीं राज जी ऐसा नहीं है।

फिर राजकुमार ने पलट कर मेहुल से पूछा कि क्या नाना ने उनके बारे में कुछ कहा? तो इस पर मेहुल ने बताया कि ऐसा तो कुछ नहीं बस इतना ही कि आप दखल न दें। इस पर राजकुमार ने कहा ‘अरे मैं कहां दखल दूंगा तुम्हारी फिल्म के बीच में।’

मेहुल ने इस दौरान सेट के माहौल का भी जिक्र किया था और बताया था कि फिल्म के सेट पर दोनों एक्टर राजकुमार और नाना पाटेकर ने कभी भी एक दूसरे से ठीक से बात नहीं की थी। लेकिन इस फिल्म का सबसे बेहतरीन गाना ‘पी-ले पी-ले’ गाना काफी खूबसूरती से शूट हुआ था जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था।