CineGram: हिंदी सिनेमा जगत की खूबसूरत अदाकारा मुमताज 31 जुलाई को 78 साल की होने वाली हैं। 60-70 के दशक की एक्ट्रेस आज भी अपनी खूबसूरती का पूरा ख्याल रखती हैं। हाल ही में उन्होंने खुद बताया था कि वो यंग दिखने के लिए फिलर्स करवाती हैं। मुमताज अपनी खूबसूरती और काम के लिए जानी जाती थीं, लेकिन एक और चीज थी जिसके चलते वो काफी चर्चा में रही थीं। वो था उनका और शम्मी कपूर का रिश्ता।
जी हां! दोनों रिलेशन में थे और इनकी बात शादी तक भी गई मगर कपूर खानदान के कारण दोनों अलग हो गए और मुमताज ने मयूर माधवानी से शादी कर ली। लेकिन आज भी मुमताज ये बात मानती हैं कि शम्मी कपूर जितना प्यार उन्हें कोई नहीं कर सकता।
मुमताज ने इंटरव्यू में अपने और शम्मी के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और कहा कि शम्मी कपूर एक अमीर और मशहूर इंसान थे, इसलिए लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि मुमताज उनसे शादी करने से इनकार कर दिया था।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुम्ताज ने कहा था, “दुनिया मुझसे शादी करना चाहती थी लेकिन मुझे तय करना था कि मुझे किसके साथ खुश रहना है। शम्मी कपूर मेरे साथ बहुत केयरिंग थे और मुझे बहुत प्यार करते थे। किसी को यकीन नहीं होता था कि हम प्यार में थे। किसी को भी विश्वास नहीं हुआ कि मैंने उन्हें शादी के लिए न कहा था क्योंकि अमीरी में शमी का रुतबा ऊंचा है। लोगों का कहना था, मुमताज शम्मी को कैसे मना कर सकती हैं?”
उन्होंने आगे कहा था, “आज मैं मयूर माधवानी के साथ शादीशुदा हूं, ऊपर वाले की दुआ से उनके पास भी पैसा है। मुझे नहीं लगता कि मुझे कभी इतना प्यार मिला है जितना शम्मी ने मुझे दिया।”
शम्मी कपूर के परिवार को नहीं मंजूर था रिश्ता
साल 2020 में दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने बताया था कि कपूर परिवार नहीं चाहता था कि उनके घर की बहू फिल्मों में काम करे। उन्होंने कहा था, “शम्मी जी ने मुझे कहा था कि अगर मैं उन्हें खुश देखना चाहती हूं तो मुझे अपना करियर छोड़ना होगा। अब उस छोटी उम्र में मैं बहुत महत्वाकांक्षी थी और कहीं पहुंचनी चाहती थी। मैं भी अपना परिवार बसाना चाहती था, लेकिन सिर्फ घर पर बैठना मुझसे नहीं हो पाया।”