टीवी के लोकप्रिय शो रहे ‘शक्तिमान’ के लिए मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना अपनी बात हमेशा बेबाकी से बोलते हैं और कई लोगों के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर करते हैं। उन्होंने कॉमेडियन कपिल शर्मा के बारे में भी कहा है कि वो काफी रूड हैं। मुकेश खन्ना ने कपिल शर्मा के शो और उनमें होने वाली कॉमेडी की हमेशा निंदा की है, मगर उन्हें सबसे ज्यादा जो खराब लगा वो है कपिल शर्मा का बर्ताव।

हाल ही में मुकेश खन्ना अनसेंसर्ड विद शार्दुल पॉडकास्ट में नजर आए थे, जहां उन्होंने कहा कि देश का कोई भी इंसान बिना पूछे उनके पैर छू लेता है, और ये शालीनता फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से खत्म होती जा रही है।

मुकेश ने कहा, “मैं किसी को बता रहा था कि मुझे कपिल शर्मा क्यों पसंद नहीं हैं और मैंने उनके शो में जाने से क्यों मना कर दिया, और ये कहानी सभी के लिए एक आंख खोलने वाली बात होनी चाहिए, ताकि वे समझ सकें कि फिल्म इंडस्ट्री वास्तव में कैसे काम करती है। गोल्ड अवार्ड्स में, मुझे एक पुरस्कार दिया जा रहा था, और कपिल शर्मा, जो नया नया पैदा हुआ था (वो इंडस्ट्री में नया था) और कॉमेडी सर्कस कर रहा था उसको भी पुरस्कार दिया जा रहा था। वो आया और मेरे पास बैठ गया और मुझे पहचाना तक नहीं; वो लगभग 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा, और जब उसका नाम आया, तो उसने पुरस्कार लिया और घर चला गया।”

मुकेश खन्ना ने इंडस्ट्री के अन्य लोगों का भी जिक्र किया और बताया कि वो उन लोगों के साथ पब्लिक में बहुत अच्छे से पेश आए हैं। खन्ना ने कहा, “मैं अमित जी (अमिताभ बच्चन) से कई बार फ्लाइट में मिल चुका हूं। मैं लंदन से वापस आ रहा था और वो भी। हम एक-दूसरे को नहीं जानते, लेकिन उन्हें पता है कि हम दोनों ही अभिनेता हैं, इसलिए हमने बात की। ऋतिक रोशन और मैं एयरपोर्ट पर खड़े थे और वे मुझसे मिले और मुझसे कहा, ‘इस समय इस एयरपोर्ट पर दो सुपरहीरो खड़े हैं।’ भले ही आप किसी से कभी मिले न हों, लेकिन आप उनकी इतनी बड़ी तारीफ करते हैं और यही हमारी इंडस्ट्री, हमारी बिरादरी है। कपिल शर्मा ने कोई शिष्टाचार नहीं दिखाया।”

आपको बता दें कि खन्ना 1988 में टेलीविजन सीरीज ‘महाभारत’ में भीष्म की भूमिका निभाने के बाद प्रसिद्ध हुए। वे कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और अब YouTube पर इंटरव्यू देते हैं। उन्हें आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘पुरुषोत्तमदु’ में प्रकाश राज, मुरली शर्मा और राज तरुण के साथ देखा गया था।

बता दें कि मुकेश खन्ना ने अभिनेता ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में नसीरुद्दीन शाह के साथ बिताए दिनों को भी याद किया और शत्रुघन सिन्हा की आवाज पर भी टिप्पणी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…