अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म जगत के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह भी कहा जाता है, उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी पर्सनालिटी और आवाज के भी लोग कायल हैं। वो केवल फैंस के बीच ही नहीं, अपने को-एक्टर्स के बीच भी बहुत लोकप्रिय हैं, उनके साथ जिसने काम किया वो उनका फैन हो गया। उनके साथ काम कर चुकी मौसमी चटर्जी ने भी एक बार उनके काम, व्यवहार और व्यक्तित्व के बारे में बात की थी।
फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में, मौसमी चटर्जी ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने काम के बारे में खुलकर बात की थी। दोनों ने एक साथ ‘मंजिल’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’ और हाल ही में आई ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में काम किया है। मौसमी ने दशकों में हासिल की गई अमिताभ की प्रसिद्धि और उसे कैसे हासिल किया, इस पर अपने विचार शेयर किए थे।
मौसमी चटर्जी ने बताया कि अमिताभ बच्चन एक बेहद बुद्धिमान इंसान हैं जो बेहद जिम्मेदारी से बात करते हैं। मौसमी ने कहा था, “अमिताभ बच्चन बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। वो हमेशा राजनीतिक रूप से सही शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। मुझे कभी-कभी उन पर दया आती है क्योंकि मुझे लगता है कि ज्यादातर समय वो सिर्फ एक्टिंग ही करते रहते हैं क्योंकि उन्हें बस यही आता है। हो सकता है मैं गलत हूं, लेकिन मैं उनके बारे में ऐसा ही सोचती हूं। ये उनकी छवि की वजह से है। उनकी एक बड़ी इमेज है, जो किसी और ने हासिल नहीं की है।”
यह भी पढ़ें: ‘मोदीजी देश को संभाल नहीं पा रहे…’ बिहार में आतंकियों की घुसपैठ पर नेहा सिंह राठौर का तंज
इसी बातचीत में, मौसमी चटर्जी ने अमिताभ बच्चन की तुलना बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार राजेश खन्ना से की और बताया कि कैसे दोनों ने अपने स्टारडम को अलग-अलग तरीके से संभाला।
उन्होंने कहा था, “अमिताभ अपार सफलता के बावजूद जमीन से जुड़े रहने में कामयाब रहे हैं। राजेश खन्ना इसमें नाकाम रहे थे। अपनी सफलता से वे बहुत खुश थे। जैसा कि कहावत है: ‘एक अनपढ़ गुंडा और एक पढ़े-लिखे गुंडे में बहुत फ़र्क होता है।’ मैंने अमिताभ बच्चन को कभी चापलूसों के साथ नहीं देखा। हालांकि, राजेश खन्ना हमेशा ऐसे लोगों से घिरे रहते थे। उन्हें इसी तरह के ध्यान और लाड़-प्यार की जरूरत थी।”