80-90 के दशक में ‘डिस्को डांसर’ के नाम से हर घर में धूम मचाने वाले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को कौन नहीं जानता। मिथुन चक्रवर्ती लंबे वक्त से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी वह काफी एक्टिव हैं। मिथुन ने एक से बढ़कर एक बड़ी फिल्मों में काम किया है। हांलाकि मिथुन का फिल्मी सफर इतना आसान नहीं रहा। उनकी राह में कई मुश्किलें आईं। एक समय ऐसा भी आया जब एक्टर ने सुसाइड करने का मन बना लिया था। हाल ही में मिथुन ने जिंदगी के मुश्किल दौर को याद किया है।
एक्टर ने किया स्ट्रगल के दिनों को याद
मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में TOI के साथ बातचीत में कहा कि मैं आमतौर पर इस बारे में बहुत ज्यादा बात नहीं करता हूं, और किसी खास फेज के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा। स्ट्रगल के उन दिनों के बारे में बात नहीं ही करें तो ठीक है, क्योंकि ये नए कलाकारों को डिमोटिवेट करता है। हर कोई स्ट्रगल्स से गुजरता है लेकिन मेरा वाला कुछ ज्यादा ही मुश्किल था।
सुसाइड करना चाहते थे अभिनेता
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने गोल्स अचीव नहीं कर पाऊंगा। मैंने सुसाइड करने के बारे में भी सोच लिया था। कुछ वजहों के कारण मैं कोलकाता नहीं लौट सका। लेकिन मेरी एक सलाह है कि कभी भी बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में मत सोचना। मैं पैदाइशी फाइटर हूं। मुझे नहीं पता कि कैसे हारते हैं। अब देखो मैं कहां हूं।
साउथ वर्सेज बॉलीवुड पर एक्टर ने की टिप्पणी
एक्टर से जब साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ 2’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्में लार्जर दैन लाइफ हैं। 80-90 के दशक में जैसी फिल्में मैं किया करता था वैसे ही ये फिल्में फिर से लोगों को पसंद आ रही हैं। मुझे लगता है कि लोग इन फिल्मों से खुद को ज्यादा रिलेट कर पाते हैं। साउथ सुपरस्टार्स रामचरण, यश, जूनियर एनटीआर और अल्लू अर्जुन के सुपर स्टारडम को इन फिल्में ने बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है बता दें कि द कश्मीर फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती का काम बहुत पसंद किया गया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। फिल्म की कहानी कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार का सच दिखाती है।