हेमा मालिनी और मनोज कुमार ने साथ तमाम फिल्में की हैं। सन्यासी, दस नंबरी और क्रांति जैसी फिल्मों में हेमा और मनोज कुमार की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। साल 1981 में फिल्म क्रांति रिलीज हुई थी, ये फिल्म उस वक्त एक बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म में हेमा मालिनी और मनोज कुमार के अलावा शत्रुघ्न सिन्हा भी थे।

जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब हेमा मालिनी एक और फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म का नाम था ‘रजिया सुल्तान’। हेमा को उस वक्त लगा था कि फिल्म रजिया सुल्तान एक बहुत बड़ी हिट फिल्म होने वाली है। इसलिए हेमा मालिनी, क्रांति के सेट पर जल्दबाजी किया करती थीं, क्योंकि उन्हें रजिया सुल्तान के सेट पर जाना होता था।

ऐसा कई बार हुआ जब हेमा ‘क्रांति’ के सेट पर जल्दीबाजी मचाती थीं और कहती थीं कि उनका शॉट पहले जल्दी निपटा दिया जाए। जब वह रजिया सुल्तान के सेट से वापस आती थीं तो उन्हें आते-आते बहुत लेट हो जाया करता था। मनोज कुमार, हेमा मालिनी के इस रवैये से काफी परेशान हो गए थे। वह काफी शांत किस्म के शख्स थे ऐसे में हेमा मालिनी पर भड़के नहीं। लेकिन चुप भी नहीं रहे। हेमा मालिनी को अपने अंदाज में समझाने की ठानी।

एक दिन ऐसे हेमा मालिनी ने मनोज कुमार से कहा कि ‘पहले मेरा शॉट लगवा दीजिए, मुझे जाना है।’ ये सुनते ही मनोज कुमार ने कहा- 5 मिनट रुकिए। हेमा मालिनी खुश हो गईं औऱ अपनी सीट पर बैठ गईं। अब हेमा को इंतजार करते करते 15 से 20 और 20 मिनट से 1 घंटा हो गया। लेकिन मनोज कुमार वापस नहीं आए। हेमा जब मनोज कुमार के पास आग बबूला होकर गईं तो देखा कि मनोज कुमार तो शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फिल्म के आगे के सीन शूट कर रहे हैं। हेमा ये देख कर बेहद गुस्से में आ गईं कि उन्हें इतना इंतजार करवाया गया।

उस दिन मनोज कुमार ने हेमा मालिनी के साथ कोई सीन शूट नहीं किया और हेमा गुस्से में ‘रजिया सुल्तान’ के सेट के लिए निकल गईं। वहां पहुंची तो उन्होंने डायरेक्टर को बताया कि उनके साथ मनोज कुमार ने क्या किया। ऐसे में जब कमाल अमरोही ने रात को मनोज कुमार को फोन किया और उनसे पूछा कि उन्होंने हेमा के साथ ऐसा क्यों किया। इस पर मनोज कुमार का कहना था कि जब हेमा ने ‘क्रांति’ की शूट के लिए हमें डेट्स दे रखी हैं तो फिर उन्हीं डेट्स में वो दूसरी फिल्म की शूटिंग कैसे कर सकती हैं। मनोज कुमार की इस बात को सुन कमाल अमरोही भी शांत हो गए।