दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपनी दमदार वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन के बारे में खुलासा किया। फैंस लंबे समय से The Family Man 3 का इंतजार कर रहे हैं। मनोज ने अपने एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं। लेकिन इस सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहा गया है। हाल ही में एक्टर ने अपने सबसे अच्छे और बुरे किरदार पर पत्नी शबाना के रिएक्शन के बारे में बताया है।

मनोज बाजपेयी ने पुरानी यादों को याद करते हुए बताया कि उनकी सबसे अच्छी और सबसे खराब फिल्में देखने के बाद उनकी पत्नी शबाना रजा की क्या प्रतिक्रिया थी। मनोज ने यह भी खुलासा किया कि वह कभी अपनी पत्नी को स्क्रिप्ट नहीं बताते, जिसके कारण दोनों के बीच बहस होती है। उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी हैरान हों और उनकी फिल्म देखकर सही रिएक्शन दें, इसलिए वह कभी स्क्रिप्ट नहीं शेयर करते।

लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मनोज ने कहा, “शबाना को शिकायत रहती है कि मैं उनके साथ स्क्रिप्ट नहीं शेयर करता। क्योंकि मैं शबाना को सरप्राइज देना चाहता हूं। मैं उसे सरप्राइज करने के बाद आने वाला रिएक्शन और इमोशन का इंतजार करता हूं। मुझे सबसे बड़ी प्रशंसा और आलोचना शबाना से मिलती है। इसलिए फिल्म देखने के बाद वह जो भी महसूस करती हैं वह जरूरी बात है। इसलिए मैं स्क्रिप्ट साझा नहीं करता हूं और वह इसके बारे में बहुत शिकायत करती है। इसी बात को लेकर झगड़े भी हुए हैं।”

अभिनेता ने याद किया जब उन्होंने पत्नी के साथ हंसल मेहता के एडिट रूम में फिल्म ‘अलीगढ़’ देखी थी। मनोज ने बताया कि जब शबाना ने फिल्म देखी उस वक्त वह और हंसल बातें कर रहे थे। “जब मैं अंदर गया तो फिल्म खत्म ही हुई थी। मैंने कहा कि ये खत्म हो गई? शबाना ने मेरी तरफ देखा भी नहीं और वो सीधा बाहर चली गई। उसने चार मंजिल नीचे उतरकर ऑटो लिया और घर चली गई। वह घर पर बहुत रोई। मैं इस तरह की प्रतिक्रियाओं का इंतजार करता हूं।”

इसके बाद उनकी पत्नी ने कहा था कि ये क्या बकवास है? एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी काफी दुखी थी और उन्होंने मनोज को बुलाकर कहा, “अपने जीवन में किसी शर्मिंदगी वाले काम करने से पहले सोच लेना कि मुझे तुमसे आशाएं हैं। आगे से मुझे ऐसी शर्मिंदगी का एहसास बिल्कुल नहीं चाहिए। हम दिल्ली चल सकते हैं या हम वापस गांव चलकर रह सकते हैं। लेकिन मुझे इस तरह की शर्मिंदगी नहीं चाहिए।

आपको बता दें कि मनोज ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि The Family Man की शूटिंग फरवरी में शुरू हो रही है। इस बार फैमिली मैन पहले के सीजन से बड़ा आदमी होगा।