मनोज बाजपेयी इस वक्त अपनी फिल्म ‘डिस्पैच’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म ओटीटी के जी5 प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है और इसके लिए उनकी खूब तारीफ भी हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान मनोज बाजपेयी ने एक पुराना किस्सा शेयर किया, जब वो फिल्म ‘1971’ के शूट के दौरान बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बचे थे। उन्होंने बताया कि उनके को-एक्टर मानव कौल की भूल के कारण उनकी गाड़ी खाई में गिर सकती थी।

द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने बताया कि फिल्म में उनके को-एक्टर रवि किशन, मानव कौल, कुमुद मिश्रा, दीपक डोबरियाल और वो खुद एक सी शूट करते हुए खाई में गिर जाते। एक्टर ने कहा, “एक ही जीप के अन्दर रवि किशन, मैं, मानव कौल, कुमुद मिश्रा और दीपक डोबरियाल।  रात की शूटिंग थी, सीन था कि ढलान से होते हुए कैमरा कैच कर रहा है कि एक जीप आ रही है। जीप आकर इस तरफ रुकती है और उसके सामने खाई है। इस सीन में ये पांच लोग हैं जो जेल से भागे हैं, मानव कौल उस समय निहायती बेवकूफ किस्म का और नॉन-सीरियस टाइप का लड़का था, बहुत मजाकिया टाइप का।”

मनोज बाजपेयी ने बताया कि इस सीन में मानव कौल जीप चला रहे थे। मनोज ने उनसे कहा था, “मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना।” मनोज ने बताया कि मानव ने उस वक्त उनकी बात को मजाक में लिया और गाड़ी चलाते वक्त उन्हें डराने लगे। बाजपेयी ने कहा, “और उसके बाद जीप कंट्रोल से बाहर हो गई क्योंकि ढलान पर थी और इसको उतने अच्छे से चलानी नहीं आती थी। नीचे जब तक वो आई, तो खाई की तरफ जाने लगी। हम पांचों ने मान लिया था कि हम मर जाएंगे। क्योंकि डर में उसका चेहरा सफेद हो चुका था और हाथ सुन्न हो चुके थे, जब तक वो जीप आकर रुकी, आधी जीप खाई पर लटकी हुई थी, आधी जीप ऊपर थी। वो जीप एक पत्थर पर जाकर अटक गई थी।”

एक्टर ने बताया कि उन्होंने सभी से कहा था कि कोई हिलेगा नहीं, तभी फिल्म की टीम आई और एक-एक करके सबको बाहर निकाला। मनोज बाजपेयी ने कहा कि आज भी उन लोगों के मन में उस घटना की दहशत है और जब भी वह मानव कौल से मिलते हैं, उन्हें गालियां देते हैं।