बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने भले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन वह इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वहां अपनी पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। महीप साल 2022 में नेटफ्लिक्स के चर्चित शो फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स में नजर आई थीं।
इस शो में उनके साथ चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, सोहेल खान की एक्स वाइफ पत्नी सीमा सजदेह समेत कई अन्य लोग भी दिखाई दिए थे, जिसमें इन स्टार्स की वाइफ ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले थे। महीप ने अपने पति और अभिनेता संजय कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में सबको बताया था, जिसे सुन हर कोई चौंक गया था। अब उनका एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह उसी धोखे के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं।
महीप ने ऐसे किया था बचाव
जब एक्टर की वाइफ से संजय कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में शो में बात करने के उनके फैसले और लोगों से मिले रिएक्शन के बारे में पूछा गया, तो महीप ने जूम से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि लोग अपनी लाइफ के बॉक्स से बाहर नहीं आना चाहते और न ही किसी और को देखना चाहते हैं और ना ही उनके स्टैंड को समझना चाहते हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि हर किसी को एक ब्रेक की जरूरत होती है। लोगों को उन्हें ब्रेक देना चाहिए। कोई भी परफेक्ट नहीं होता। हर कोई गलतियां करता है और ये ठीक है। इसके बाद चैट शो में महीप की बेस्ट फ्रेंड और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे भी वहां मौजूद थीं, उन्होंने कहा कि और यह वही है जिसमें वह कम्फर्ट है। ये उनकी चॉइस है। हर किसी को वही करना चाहिए, जो उसे पसंद है। फिर महीप ने आगे कहा कि आप इसके बारे में एक राय रख सकते हैं, लेकिन इसके बारे में बुरा मत बोलो।
घर छोड़कर चली गई थीं महीप
बता दें कि महीप कपूर ने शो में सीमा सजदेह से संजय कपूर के अफेयर के बारे में जिक्र करते हुए बताया था कि जब उन्हें इसके बारे में पता चला था तो वह अपनी बेटी शनाया को लेकर घर छोड़कर चली गई थीं, लेकिन फिर वो अपनी बेटी को पिता से अलग नहीं करना चाहती थीं, इसलिए एक्टर की गलतियों को माफ करके घर लौट आई थीं।