बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार डांस के लिए जानी जाती हैं। भले ही एक्ट्रेस अब बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन एक समय था जब इंडस्ट्री में एक्ट्रेस का बोल-बाला था। माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की है। ‘देवदास’ की चंद्रमुखी हो या फिर ‘हम आपके हैं कौन’ की निशा माधुरी ने अपने अभिनय से सभी को प्रभावित किया है।
ऐसे तो एक्ट्रेस ने कई मुश्किल से मुश्किल किरदार निभाए हैं, और बॉलीवुड के लगभग सभी हीरो के साथ काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने एक फिल्म में विलेन के डर से सीन देने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस शूट करने से पहले खूब फूट-फूटकर रोईं भी थीं। यह विलेन कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर रंजीत हैं। फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले रंजीत ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है।
जब सीन करने से पहले डर गई थीं माधुरी दीक्षित
रंजीत ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि “फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ में माधुरी दीक्षित ने उनके साथ काम करने से लगभग मना कर दिया था। हालांकि उन्हें इस बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं थी। इस बारे में उन्हें अजय देवगन के पिता और फिल्म डायरेक्टर वीरू देवगन ने बताया था। रंजीत ने रेडियो नशा से बात करते हुए कहा कि माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ को करने से लगभग मना ही कर दिया था। वो मेकअप रूम में जाकर रोने लगी थीं। उन्होंने कहा था वो सीन नहीं करेगी। मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है।”
मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी
एक्टर ने आगे कहा कि “मैं सेट पर दो घंटे के लिए ही आता है। माधुरी फिल्म में एक गरीब आदमी की बेटी का किरदार निभा रही थीं। सीन में मुझे माधुरी के साथ छेड़छाड़ करनी थी। फाइट मास्टर वीरू ने कहा था कि वो नॉन स्टॉप शूटिंग करेंगे और सबकुछ कैप्चर करेंगे। किसी को मेरी वजह से दिक्कत नहीं हुई जब सीन पूरा हो गया था आमतौर पर सीन खत्म होने के बाद लोग पूछते हैं कि सीन कैसा रहा। लेकिन इस बार किसी ने मेरी परवाह नहीं की। सभी ने माधुरी को घेर लिया।”
मेरे लिए ये बहुत बड़ी तारीफ थी
माधुरी ने सीन के बाद कहा था कि “मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि सीन की शूटिंग के दौरान मैंने उन्हें छुआ है। मेरे लिए ये बहुत बड़ी तारीफ थी। मैं हर औरत की इज्जत करता हूं, भले ही मैं उन्हें जानता हूं या नहीं।”