गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के साथ भांजे कृष्णा अभिषेक की बोलचाल बंद है। हालांकि हाल ही में हुई आरती सिंह की शादी में गोविंदा और उनके बेटे नजर आए थे। दोनों परिवार के बीच बहुत समय पहले खटास पैदा हो गई थी, जो अब तक भी मिटी नहीं है। इनके रिश्तों में आई दरार का असली कारण किसी को नहीं पता, लेकिन कृष्णा का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि लड़ाई उनकी मामी यानी गोविंदा की पत्नी के कारण हुई है।
वीडियो में कृष्णा कह रहे हैं, “मेरी जो मामी हैं वो काफी प्रॉब्लम क्रिएट करती हैं, मामा के साथ तो… वो क्या है न मामा मेरा ब्लड हैं न, उनको काटो मुझे काटो, खून तो आधा हमारा एक ही है। मामी जो हैं हमारी थोड़ा… एक न्यूज आई थी बीच में, जब हमारे शो में भी आई थीं तो मैं फिर आया नहीं था… तो वो थोड़ी प्रॉब्लम क्रिएट करती हैं। महाभारत भी ऐसे ही शुरू हुई थी।”
इस दौरान कृष्णा के साथ उनकी पत्नी कश्मीरा भी थीं, उनसे सवाल किया गया कि क्या कभी उन्होंने आपस में हुए विवाद को खत्म करने की कोशिश नहीं की? इस पर कश्मीरा ने कहा, “बातें उन्हीं के साथ होती हैं जो समझदार है। मैं ये टॉपिक यहीं खत्म करना चाहूंगी। मेरे लिए नके मामा तो बहुत बड़े हैं, हम उनकी इज्जत करते हैं। हम उनके लेवल पर कभी नहीं पहुंच पाएंगे। मेरे लिए वहीं तक एंड होता है। मैं मामी को नहीं जानती।”
क्यों शुरू हुआ था विवाद?
मामला साल 2016 का है, जब कृष्णा ने अपने शो में मामा गोविंदा को बुलाया था, लेकिन गोविंदा ने भांजे के शो में जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने एक ट्वीट में लिखा कि लोग पैसों के लिए डांस करते हैं। यहीं से दोनों परिवारों के बीच मतभेद हुआ।
गोविंदा को इस बात से है नाराजगी
मनीष पॉल के बातचीत में गोविंदा ने बताया था कि जब कृष्णा के बच्चे हुए थे वो उनसे मिलने अस्पताल गए थे, लेकिन कृष्णा कहते हैं कि मामा नहीं आए।
गोविंदा ने कहा था, “जब कृष्णा के बच्चे हुए मैं सुनीता के साथ बच्चों को देखने अस्पताल गया, हमने बच्चों को देखा लेकिन उनके पास जाने के लिए हमें मना किया गया। मैंने सुनीता को कहा कि शायद इंफेक्शन के डर से मना किया गया हो।” गोविंदा का कहना है कि कृष्णा कई बार बोल चुके हैं कि गोविंदा उनके बच्चों से मिलने नहीं आए और वह कई बार बता चुके हैं कि वह उनके बच्चों से मिले थे, लेकिन कृ्ष्णा ये बात मानने को तैयार नहीं होते।”
इसके अलावा कृष्णा अपने शोज में एक्ट के दौरान गोविंदा को लेकर जोक करते हैं जो उनकी पत्नी सुनीता को कतई पसंद नहीं आता। एक बार कृष्णा ने कहा था कि उन्हें दुश्मन की क्या जरूरत, उनके मामा उनके दुश्मन है। गोविंदा ने इस पर कहा था कि ये कृष्णा के खुद के बोल हैं, उन्हें ये राइटर ने लिखकर नहीं दिया।