किशोर कुमार बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय हस्तियों में शामिल थे। “ओ साथी रे, तेरे बिना भी क्या जीना…” ‘एक लड़की भीगी भागी सी’, ‘मेरे महबूब कयामत होगी’, ‘मेरे सामने वाली खिड़की में’, ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’, ये वो गाने हैं जिन्हें अपनी मधुर आवाज देकर सिंगर-एक्टर किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया।

किशोर कुमार ने अपने जीवन में कई बड़े मुकाम हासिल किए। लेकिन क्या आप जानते हैं सिंगर ने चार शादियां की थीं। हाल ही में दिवंगत प्लेबैक सिंगर बेटे अमित कुमार ने पिता की शादियों के बारे में खुलकर बात की हैं। बता दें अमित कुमार उनकी पहली पत्नी रुमा गुहा ठाकुरता के बेटे हैं, जो 1950 से 1958 तक उनके साथ थीं।

दरअसल अमित कुमार ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उनसे किशोर कुमार की चार शादियों के बारे में रिएक्शन मांगा गया। तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैंने उनसे कभी इस बारे में पूछा नहीं। यह उनकी पर्सनल लाइफ थी। वह हमेशा एक परिवार चाहते थे। वह फैमिली मैन थे। बात बस इतनी सी है कि उन्हें गलत समझा गया।

अमित से जब उनके पिता के पास्ट के बारे में पूछा गया कि किशोर अपने पास्ट से कैसे अलग हो पाए? जिस दिन मेरे माता-पिता का तलाक हुआ था, उन्होंने उन्होंने अपनी मोरिस माइनर कार को बंगले में जला कर उसे दफन कर दिया था। अमित ने आगे बताया कि यह गाड़ी उन्होंने मेरी मां के साथ बतौर हीरो पहली फिल्म आंदोलन के बाद खरीदी थी।

बता दें रुपा गुहा सत्यजीत रे की भतीजी थीं। रुमा एक्ट्रेस और सिंगर होने के अलावा एक एक्टिव सोशलिस्ट भी थीं। इस कपल ने 1950 में बॉम्बे में बड़ी ही धूमधाम से शादी की थी, जिसके बाद साल 1952 में उनके घर एक बेटे ‘अमित कुमार’ ने जन्म लिया। किशोर कुमार चाहते थे कि रूमा घर पर ही रहकर उनके घर और उनके बेटे की देखभाल करें।

तो वहीं रूमा उस स्टारडम को जाने नहीं देना चाहती थीं, जो उन्होंने हासिल किया था, और शादी के 8 साल बाद दोनों के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई और किशोर ने रूमा से तलाक ले लिया। ऐसा माना जाता है कि ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म अभिमान जिसमें अमिताभ और जया बच्चन थे, किशोर और रूमा की कहानी है।