बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर एक्टर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों को बीच बज बना हुआ है। दर्शक इस फिल्म का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे थे।

फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं इन दिनों विक्की कौशल फिल्म के प्रमोशन में जोरों शोरों से लगे हुए हैं। इसी बीच हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कटरीना से जुड़े कई राज खोले हैं।

कटरीना को नहीं पसंद विक्की कौशल का फैशन

दरअसल हाल ही में दिए इंटरव्यू में जब विक्की कौशल से पूछा गया कि उन्होंने कटरीना से क्या सीखा है तो विक्की ने जवाब दिया कि कटरीना मुंह पर ही मेरे फैशन को लेकर बुराई कर देती हैं। कटरीना ही तय करती हैं कि मुझे क्या पहनना चाहिए और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह मेरे मुंह पर बोल देती है कि क्या जोकर बनकर जा रहे हो ये। एक बार मैं कही जा रहा था। उन्होंने सचमुच मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे यह कहते हुए पीछे खींच लिया कि तुम इस तरह बाहर नहीं निकलोगे। मैंने कटरीना से पूछा कि इसमें क्या गलत है और उसने जवाब दिया कि सब कुछ। फिर मैंने कहा ठीक है। भाई, बदल लेते हैं कपड़े।

वो बहुत मेहनती हैं

विक्की कौशल ने आगे कहा कि जब भी कोई एक्शन सीक्वेंस और गाने और शूटिंग होती है तो वह बस उनके लिए पूरी डेडिकेशन से लग जाती हैं। बहुत मेहनत करती हैं। किसी भी शूट से 5 महीने पहले वह पागल हो जाती हैं। वह अपनी डाइट बदल देती हैं और सब कुछ बदल देती हैं। मैंने इतना डिसिप्लेन किसी को नहीं देखा। मैंने उनसे वहीं सीखा है। मैंने महसूस किया कि ऐसे ही नहीं उन्होंने सब पाया है। आज उनकी जो पहचान है वह इस वजह से ही है।

सैम बहादुर के बारे में

बता दें कि विक्की कौशल की सैम बहादुर का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल’ के साथ हो रहा है। यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी फिल्म्स द्वारा निर्मित है और गुलजार, भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव द्वारा सह-लिखित है। फिल्म मे विक्की कौशल के अलावा सान्य मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं।