बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर का फिल्मी करियर जितना ग्लैमरस और कामयाब रहा, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उतार-चढ़ाव से भरी रही। एक्ट्रेस के फिल्मी करियर के दौरान उनका नाम कई सितारों संग जुड़ा था। फिर जब वह अपने करियर के पीक पर थीं, तो उन्होंने अभिनेता अभिषेक बच्चन से सगाई कर ली। दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर काफी खुश थे। खुद जया बच्चन ने एक्ट्रेस को अपनी बहू बताकर सभी से मिलवाया था, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
दरअसल, कुछ महीनों बाद ही करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूट गई। हालांकि, इसकी वजह क्या थी, ये न तो कभी बच्चन परिवार ने बताई और न ही कपूर परिवार ने बताई। हां, साल 2003 में रेडिफ को दिए एक इंटरव्यू में खुद करिश्मा ने जरूर अपना दर्द बयां किया था। अभिनेत्री ने अभिषेक संग अपनी सगाई टूटने को ट्रॉमा भरा बताया था।
क्या बोली थीं करिश्मा कपूर
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए कहा, “यह जानबूझकर किया गया था। मैं अपने शेल में सिमट गई थी। मैं अपने दुख को सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने के लिए तैयार नहीं थी। मैंने एक सम्मानजनक चुप्पी चुनी, क्योंकि मैं ऐसी ही इंसान हूं। मैं हमेशा से कम बोलने वाली महिला रही हूं। इस साल की शुरुआत मेरे लिए बेहद दर्दनाक रही। मैं नहीं चाहूंगी कि कोई भी लड़की इससे गुजरे।”
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे अपने दर्द और तकलीफों से अकेले ही जूझना पड़ा। मुझे लगता है कि समय ही सबसे अच्छा मरहम है। हालांकि, मैं बहुत कुछ झेल चुकी हूं, लेकिन जो कुछ भी हुआ है, उसे मैंने स्वीकार कर लिया है। मैं बस यही कहूंगी कि जो होना तय है, वो तो होना ही है। मैं अपनी समस्याओं का सामना करने के लिए भावनात्मक रूप से तैयार नहीं थी। लाइफ आपको अलग-अलग पत्ते देती है। आपको बस उनके साथ चलना होता है।”
हालांकि, ऐसी अफवाहें थीं कि उनकी मां बबीता कपूर और बच्चन परिवार के बीच कथित मतभेदों के कारण दोनों की सगाई टूटी थी। वहीं, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस सदमे से बाहर आने में उनके परिवार ने उनकी काफी मदद की थी।
यह भी पढ़ें: ‘ये छोटी है लेकिन…’ पवन सिंह के बाद अब वायरल हुआ खेसारी लाल यादव का वीडियो, भोजपुरी स्टार ने फीमेल फैन से कही ये बात