बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor khan) का नाम इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। इंडस्ट्री में काफी लंबा वक्त बिताने के बाद आज करीना दो बच्चों की मां भी हैं और एक्ट्रेस का जलवा ज्यों का त्यों बरकरार है। बेबो 41 साल की उम्र में भी काफी फिट और खूबसूरत लगती हैं। वो अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं और स्टाइल के मामले में आज की तमाम अभिनेत्रियों को फेल करती नजर आती हैं।

करीना कपूर खान का फैशन स्टेटमेंट हमेशा ऑन पॉइंट रहता है। एक्ट्रेस अपने लुक्स के साथ कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करती हैं। जिसका उदाहरण है उनकी एक फिल्म है जिसमें उन्होंने 100 से ज्यादा ड्रेस पहनी थी।

2 घंटे में बदली थी 130 ड्रेसेस: दरअसल, मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ में करीना ने 20- 30 नहीं बल्कि बड़े-बड़े डिजाइनर्स की 130 ड्रेस पहनी थी और अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। मधुर भंडारकर ने खुद इस बात का खुलासा किया था। फिल्म ‘चांदनी बार’ के रिलीज के 20 बरस पूरे होने पर उन्होंने कहा था कि इस फिल्म को बनाने के लिए बजट इतना कम था कि जब ‘हीरोइन’ बनाई तो करीना कपूर के ड्रेस की कीमत इससे अधिक थी। मधुर ने कहा कि मैंने हीरोइन फिल्म में जितना पैसा उनके कपड़ों पर खर्च किया है उससे भी कम बजट में मैंने फिल्म चांदनी बना ली थी।

चर्चा में रहा था एक्ट्रेस का लुक: बता दें यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। करीना की इन टॉप ड्रेसेस को बॉलीवुड के कई टॉप डिजाइनर ने डिजाइन किया था, और अपनी कारीगरी का एक नमूना भी पेश किया था। इस फिल्म के गाने, करीना कपूर का स्टाइल और आउटफिट खूब चर्चा में थे। बात अगर फिल्म की करें तो फिल्म हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

करीना बोलीं- मेरे नाम अनूठा रिकॉर्ड: करीना कपूर खान के नाम एक और रिकॉर्ड भी दर्ज है, जिसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था। करीना ने कहा, ‘मेरे नाम कई फ्लॉप हैं, लेकिन अभी भी लोग मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आते हैं और मुझे अच्छे पैसे देते हैं। मैं ही एक एक्ट्रेस हूं जिसने इतने सारे फ्लॉप दिए होंगे।’ बेबो के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाली हैं। जिनमें ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘वीरे दी वेडिंग 2’, ‘तख्त’, ‘डिवोशन’ का नाम शामिल है। फिलहाल एक्ट्रेस ‘डिवोशन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।