करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनके चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं है। उनके फैंस भी उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना खूब पसंद करते हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘रिफ्यूजी’से की थी। करीना लगभग हर बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं किया।

संजय लीला भंसाली की एक बात से करीना कपूर इस कदर खफा हो गई थीं कि एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में डायरेक्टर पर खूब गुस्सा निकाला था। यहां तक की भंसाली को उन्होंने कन्फ्यूज डायरेक्टर तक कह दिया था। आखिर ऐसा क्या हुआ था जो संजय लीला भंसाली से करीना इस कदर नाराज हो गई थीं?

संजय लीला भंसाली पर क्यों फूटा था करीना का गुस्सा

दरअसल करीना कपूर के गुस्से की वजह थी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’,जो 2002 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। बहुत ही कम लोग यह बात जानते होंगे कि ‘देवदास’ में भंसाली ने ऐश्वर्या राय से पहले पारो के रोल के लिए करीना कपूर को साइन किया था।

उन्होंने करीना का ऑडिशन भी लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में भंसाली ने बिना एक्ट्रेस को बताए उन्हें फिल्म से रिप्लेस कर दिया और पारो के रोल के लिए ऐश्वर्या राय का साइन कर लिया।

करीना ने भंसाली को बताया था कन्फ्यूज डायरेक्टर

साल 2002 में फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में करीना से पूछा गया कि उन्होंने कभी भंसाली के साथ काम क्यों नहीं किया। इस पर करीना ने कहा था कि ‘मैं कभी उनके साथ कभी काम नहीं करूंगी। उन्होंने मेरे साथ जो किया वो गलत था। फिल्म ‘देवदास’ के लिए मेरा का स्क्रीन टेस्ट लिया था और फिर बिना बताए ही मुझे रिप्लेस कर दिया। लेकिन कोई बात नहीं क्योंकि जिस दिन उन्होंने मुझे ड्रॉप किया था उसी दिन मैंने ‘यादें’ साइन कर ली थी। संजय लीला भंसाली एक कन्फ्यूज डायरेक्टर हैं। वह ऐसे डायरेक्टर हैं जो अपने शब्दों पर कायम नहीं रहते। अगर कल वह अगले राज कपूर या गुरु दत्त बन जाएं और मेरी फिल्में फ्लॉप हो रही हो और मैं एक फ्लॉप एक्ट्रेस बन जाऊं। तब भी मैं उनके साथ काम नहीं करूंगी।’