कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। इस शो में हर हफ्ते सितारों को देखा जाता है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर तमाम सिंगर ‘द कपिल शर्मा शो’ में शिरकत करते नजर आते हैं। शो का आने वाला हफ्ता खास होने वाला है। अगले एपिसोड में भोजपुरी सिनेमा जगत के तमाम सितारे, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी। एपिसोड का एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

अपकमिंग एपिसोड का ये वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वायरल वीडियो में भोजपुरी सिनेमा के स्टार्स के साथ कपिल शर्मा और शो की स्टारकास्ट जमकर मस्ती-मजाक करती है। इस दौरान ये स्टार्स एक-दूसरे के कई राज भी खोलते हैं।

वीडियो में मजेदार बात तब होती है जब आम्रपाली कपिल को रानी का भाई बना देती हैं। दरअसल ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर कपिल, अभिनेत्री रानी चटर्जी को ब्रेसलेट पहनाते हैं और ठीक उसी वक्त ये नजारा देख आम्रपाली दुबे ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ सॉन्ग गाना शुरू कर देती हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा को जमीन पर पड़ा एक ब्रेसलेट दिखता है, जिसे देख वो पूछते हैं कि ‘ये किसका है?’ इसपर रानी चटर्जी कहती हैं कि ये ब्रेसलेट उनका है।

रानी चटर्जी के इस जवाब पर कपिल शर्मा उनसे कहते हैं ‘आइये हम आपको पहना देते हैं’। वहीं कपिल शर्मा जैसे ही रानी को हाथ में ब्रेसलेट पहनाने लगते हैं, आम्रपाली दुबे ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाना गाने लगती हैं। आम्रपाली दुबे द्वारा की गई इस हरकत के बाद कॉमेडियन कपिल का चेहरा देखने लायक होता है।

‘द कपिल शर्मा शो’ पर भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन, मनोज तिवारी से जुड़े कई किस्से भी सुनाते नजर आते हैं। इस दौरान वो कहते हैं मेरा गाना था ‘यूपी में सब बा’ और वो गाना बहुत ज्यादा हिट हो गया। शायद इसीलिए मनोज बाबू नेगेटिव हो गए’। उनकी ये बातें सुनकर कपिल शर्मा जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।

इतना ही नहीं रवि किशन इस दौरान अपने भोजपुरी सॉन्ग ‘लेंस नीला नीला’ पर कृष्णा अभिषेक के साथ जोरदार डांस भी करते नजर आते हैं।