कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ की पर्दे पर वापसी हो चुकी है। इस शनिवार यानी 30 मार्च ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शो का ग्रैंड प्रीमियर देखने को मिला। शो में सालों बाद सुनील ग्रोवर की भी वापसी हो चुकी है। पहले एपिसोड में नीतू कपूर, रणबीर कपूर और उनकी बहन रिद्धिमा साहनी शामिल हुए थे। कपूर परिवार ने शो का उद्घाटन किया।

पहले एपिसोड में कपूर परिवार के अलावा ऑडियंस के साथ कपिल शर्मा की मां, उनकी भाभी सीमा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी मौजूद थीं। पहला एपिसोड काफी मजेदार रहा। कपिल ने अपने मेहमानों के साथ खूब मजाक मस्ती की और अपनी पत्नी गिन्नी को भी ट्रोल करने की कोशिश की। वहीं कपिल की बीवी ने भी जमकर पलटवार किए और कपिल की बोलती बंद कर दी।

कपिल ने उड़ाया पत्नी का मजाक

दरअसल अर्चना पूरन सिंह ने गिन्नी से पूछा कि ‘गिन्नी, हमें बताओ कि कपिल कितने अच्छे पिता हैं?’ इसका जवाब देते हुए गिन्नी ने कहा कि ‘कपिल सबसे अच्छे पिता हैं, वो दुनिया के सबसे बेस्ट पिता हैं, बच्चों का ख्याल रखना वो बहुत अच्छे से जानते हैं।’ गिन्नी की बात सुनते ही कपिल मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि ‘उसने वह सब नहीं किया जो मैंने किया। मैं ही बच्चे की देखभाल करता था ये तो दूसरे बच्चे को जन्म देने में व्यस्त थी।’ गिन्नी ने कपिल की यह बात सुनकर कॉमेडियन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वो मेहरबानी किसकी थी? जब मैं दूसरी बार प्रेग्नेंट थी तब अनायरा सिर्फ पांच महीने की थी।’

ये सुनके ही वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। पत्नी की बात सुनकर कपिल नीतू कपूर से कहते हैं कि ‘और क्या करता मैम लॉकडाउन था। शूटिंग रुकी हुई थी।’ इसके बाद कपिल अपनी पत्नी के हाथ से माइक लेने के लिए रहते हैं। इस क्लिप को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन पर लिखा कि ‘अभी तो ये सिर्फ शूट देखने आई थी। गेस्ट बनकर आई तो पता नहीं क्या होगा…।’

शादी के बाद कितना बदल गए कपिल शर्मा

वहीं शो में आगे अर्चना पूरन सिंह गिन्नी से शादी के बाद कपिल में आए बदलावों के बारे में सवाल करती हैं। इसका जवाब देते हुए गिन्नी कहती हैं कि ‘अभी तक तो वो ठीक हैं, जब मैं आसपास होती हूं तब वो सही ढंग से पेश आते हैं, लेकिन मैं गारंटी नहीं दे सकती कि मेरे जाने के बाद वो क्या करते हैं।’

गिन्नी को बीच में रोकते हुए कपिल कहते हैं कि ‘काम, उसके बाद, मैं सीधे घर वापस आता हूं। इसके अलावा मैं यहां नेटफ्लिक्स पर काम करने आता हूं। और मैं कर ही क्या सकता हूं? अगर मैं घर पर अपना मुंह खोलता हूं तब ये कहतीं हैं कि बकवास मत करो। लेकिन यहां, मुझे बकवास करने के लिए पैसे मिलते हैं।’