Kapil Sharma: कपिल शर्मा टीवी की दुनिया के सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक हैं। उनकी हाजिर जवाबी का सभी लोग काफी तारीफ करते हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह शो का हिस्सा रह चुके नवजोत सिंह सिद्धू के गेटअप में नजर आ रहे हैं। जैसा कि सिद्धू हमेशा कोई ना कोई शेर बोलते रहते हैं, यह वाले सिद्धू (कपिल शर्मा) भी अर्चना पूरन सिंह पर काफी मजेदार शेर बोलते हैं। लेकिन इस शेर को सुनते हुए लगेगा जैसे सिद्धू का दर्द बाहर आ गया है। कपिल शेर यूं बोलते हैं- मोहतरमा अर्चना तुम्हारे लिए दो लाइनें कहना चाहता हूं।  मेरा लड़का मेरा लड़का मैं हूं उसका बाप। भाई मेरी कुर्सी छीन ली तुमने तुमको लगेगा पाप।

मालूम हो कि पाकिस्तान में इमारान खान की सरकार बनने के बाद उनके शपथ ग्रहण में बतौर मेहमान शामिल होने और वहां के सेना चीफ से गले लगने के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। विवाद ज्यादा बढ़ने पर उन्हें शो को छोड़ना पड़ा था। सिद्धू के जाने के बाद उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह ने ले लिया। गाहे बगाहे शो पर कपिल सिद्धू की तरफ से अर्चना का काफी मजाक बनाते हैं। इस बार एक वीडयो बनाया है जिसको अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है।

बता दें कपिल शर्मा का शो इस समय काफी टीआरपी बंटोर रहा है। इस बार शो को सलमान खान प्रोड्य़ूस कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर संग विवादों के बाद शो बंद हो गया था। हालांकि बाद में कृष्णा और अपने पुराने साथियों के साथ फिर से धमाकेदार शुरुआत की। फिलहाल शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि सुनील ग्रोवर के फैंस उनको शो में काफी मिस करते हैं। हाल में सुनील के एक ट्वीट से लोग ये कयास लगाए थे कि शायद शो में उनकी वापसी हो रही है लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया।