अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बयानों से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना रनौत के अनुसार, वो बचपन से ही विद्रोही स्वभाव की रही हैं। उन्होंने बताया था कि बचपन में अगर उनके पिता उनके भाई के लिए गन और उनके लिए गुड़िया लाते थे तो वो गुड़िया फेंक देती थीं। कंगना के इस बेबाकीपन पर जब उनसे एक बार पूछा गया था कि अगर उनकी बेटी भी उनकी की तरह बेबाक स्वभाव की होगी तो वो उन्हें क्या बनाना पसंद करेंगी। जवाब में कंगना ने कहा था कि अगर उनकी बेटी उनके जैसी हो गई तो वो सन्यास ले लेंगी।

दरअसल कंगना हमारे सहयोगी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट में बोल रही थीं। उनसे सवाल पूछा गया, ‘अगर आपकी कोई बेटी होगी जो आपकी ही तरह विद्रोही स्वभाव की होगी तो आप उसे क्या सलाह देंगी? क्या आप उसे अपनी तरह बनाने को कहेंगी? और क्या आपके लिए मुश्किल होगा?’

जवाब में कंगना ने कहा, ‘अगर मेरी बेटी मेरे जैसी हुई तो मैं सन्यास ले लूंगी। मुझे लगता है कि मेरे जो कर्म हैं वो मुझे इसी तरह से वापस मिल सकते हैं क्योंकि मेरे माता- पिता ने मेरे लिए बहुत कुछ किया पर कभी कुछ मांगा नहीं। मैं उन्हें कॉल करूं तो वो खुश न करूं तब भी वो खुश ही रहते हैं। मैं जानती हूं कि मेरे साथ कुछ ऐसा ही होने वाला है और मेरे लिए आपलोग प्रार्थना कीजिए।’

 

कंगना से जब इसी दौरान यह पूछा गया कि क्या मेल एक्टर्स को उनके साथ काम करने से डर लगता है तो उन्होंने बताया कि कई एक्टर्स उनके मुंह पर कहते हैं कि उन्हें उनके साथ काम करने में डर लगता है। उन्हें लगता है कि अगर कंगना फिल्म में होंगी तो उनका रोल सही से नहीं लिखा जाएगा।

 

कंगना के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म थलाईवी में नजर आएंगी। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके अलावा कंगना की फिल्म धाकड़ भी रिलीज को तैयार है। वो तेजस और इमली फिल्मों पर भी काम कर रही हैं।