कमल हासन बड़े पर्दे पर जितने कमाल के रहे हैं, उनकी पर्सनल लाइफ उतने ही मुश्किल रही है। एक्टिंग के साथ-साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी भी चर्चा में रही है। ‘चाची 420’, ‘एक दूजे के लिए’, ‘सदमा’, ‘दशावतार’, ‘इंडियन’, ‘पुष्पक’ जैसी फिल्मों के साथ अपना टैलेंट दिखाने वाले कमल हासन निजी जिंदगी में काफी अलग रहे हैं। जहां कमल हासन के को-एक्टर्स उनके स्वभाव की तारीफ करते नहीं थकते, वहीं उनकी पहली पत्नी वाणी गणपति की राय उन्हें लेकर कुछ और ही रही है।

कमल हसन ने दो शादियां की हैं और दोनों ही नहीं चली। ज्यादातर लोग कमल हासन की दूसरी पत्नी सारिका के बारे में जानते हैं, लेकिन उनकी पहली पत्नी वाणी गणपति थीं। जिनसे उन्होंने लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बा साल 1988 में शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी लंबी नहीं चली और कुछ ही सालों बाद वो अलग हो गए।

कमल हासन ने पहली पत्नी पर लगाए थे आरोप

साल 2015 में दिए इंटरव्यू में कहा था कि पहली पत्नी वाणी ने उन्हें कंगाल कर दिया था। इन आरोपों के बाद वाणी गणपति ने अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी और इसके बारे में बात की। 2015 में ही उन्होंने भी इंटरव्यू दिया और डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बात करते हुए, वाणी ने कहा कि वो मीडिया में अपने और कमल के रिश्ते के बारे में बात करने से बचती थी क्योंकि वो इसे पर्सनल समझती थी।

लेकिन उन्हें कमल हासन के बयान आपत्तिजनक लगे और उन्होंने कहा, “28 साल से हम तलाकशुदा हैं, मैंने हमेशा एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से परहेज किया है क्योंकि ये बहुत निजी मामला है… लेकिन अब हम दोनों आगे बढ़ चुके हैं। वो एक जुनूनी आदमी की तरह क्यों व्यवहार करता है?”

वाणी गणपति ने तलाक के बदले ली थी मोटी रकम?

वाणी एक बड़ी डांसर हैं और उनके पास खुद की बनाई हुई संपत्ति है। इसलिए उन्होंने ये स्पष्ट करना जरूरी समझा कि जो उनके पास है वो कमल हासन से एलिमनी लेने के वजह से नहीं आया है। इसके बारे में उन्होंने कहा, “जिस फ्लैट में हम साथ रहते थे उसने मुझे वहां इस्तेमाल किए गए सामान देने से भी इनकार कर दिया। मैं ऐसे आदमी से क्या उम्मीद कर सकती हूं?”

वाणी के कारण कंगाल नहीं हुए थे कमल हासन

कमल हासन के वाणी के कारण कंगाल हो जाने वाले बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए वाणी गणपति ने कहा था, “दुनिया की किस अदालत में एलिमनी किसी को कंगाल बनाने की अनुमति देता है? जब मैंने इसे पढ़ा तो मैं पूरी तरह से चौंक गई। जब मैंने शादी से बाहर निकलने का फैसला किया तो उसका ईगो हर्ट हुआ होगा…”

बच निकलना अच्छे से जानते हैं कमल हासन?

वाणी ने कहा कि कमल हासन के साथ 12 सालों तक शादी में रहने के बाद उन्होंने उनके असली व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने हासन के बारे में कहा, “अगर वो नहीं चाहते तो वो किसी सवाल का जवाब नहीं देते। कमल किसी से भी बेहतर जानते हैं कि कैसे नकली मुस्कान का इस्तेमाल किया जाए और किसी स्थिति से कैसे बाहर निकला जाए।”

बता दें कि कमल हासन और सारिका की बेटी ने उनके तलाक के बारे में बात की थी। साउथ एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपने पेरेंट्स के बारे में इंटरव्यू में कहा था कि वो अलग होकर खुश हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…