कमल हासन और सारिका की शादी तब हुई थी जब दोनों की एक बेटी हो चुकी थी। जी हां, शादी से पहले कमल और सारिका लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे। वहीं सारिका ने जब श्रुति को जन्म दिया इसके बाद कमल और सारिका ने शादी कर ली। दरअसल, कमल हासन जब सारिका से मिले थे उस वक्त वह शादीशुदा थे। 24 साल की उम्र में उन्होंने क्लासिकल डांसर वाणी से ब्याह रचाया था।
इसके बाद कमल हासन और सारिका की मुलाकात हुई, दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और दोनों लिव इन में रहने लगे। तब तक कमल हासन ने अपनी पत्नी को तलाक नहीं दिया था। पर जब सारिका प्रेग्नेंट हुईं तो कमल पर दबाब बना और उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दिया। बेटी के जन्म के बाद 1988 में सारिका और कमल हासन ने शादी रचाई। इसके बाद सारिका और कमल के घर एक और बेटी ने जन्म लिया- अक्षरा हासन।
लेकिन ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई। शादी के 16 साल बाद कमल और सारिका अलग हो गए। बावजूद इसके दोनों बेटियों को माता पिता का प्यार मिलता रहा है। इस पर अब सारिका और कमल हासन की बड़ी बेटी श्रुति हासन ने खुलासा किया है। एक्ट्रेस श्रुति हासन कहती हैं कि अगर दो लोगों की आपस में बन नहीं रही है तो जरूरी नहीं कि उन्हें साथ रहना ही चाहिए। उन्हें जबरदस्ती ऐसा करने की जरूरत नहीं है।
जूम डिजिटल को दिए इंटरव्यू में श्रुति हासन बताती हैं, ‘मैं इस बात से खुश थी कि मेरे माता पिता जिंदगी की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि वो अलग हो गए। मैं मानती हूं कि अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं रह पा रहे हैं तो उन्हें साथ नहीं रहना चाहिए। कोई भी कारण ऐसा नहीं हो सकता जो उन्हें साथ खुश रख सके।’
उन्होंने आगे कहा- ‘वह बहुत अच्छे माता पिता हैं। मेरी मां मेरी लाइफ का पार्ट हैं लेकिन मैं अपने पिता के बहुत करीब हूं। वो दोनों ही बहुत अच्छे लोग हैं। लेकिन जब वो दोनों साथ होते हैं तो वह बदल जाते हैं। वह इंडिविज्वल बहुत अच्छे हैं। उनका साथ रहना उनकी अच्छाई खराब कर रहा था। उस वक्त मैं बहुत छोटी थी जब वो अलग हुए। ऐसे में ये आसान रहा।’
बता दें, कमल हासन का नाम एक बार अपने से 22 साल छोटी एक्ट्रेस से भी जुड़ा था। सिमरन बग्गा और कमल हासन को कई बार साथ देखा जाता रहा था। ऐसे में दोनों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। हालांकि बाद में सिमरन बग्गा ने समय रहते शादी कर ली और इन सब खबरों पर विराम लग गया।