अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की जीड़ी बी-टाउन की पॉपुलर और फेवरेट जोड़ियों में से एक रही है। दोनों ने 24 फरवरी, 1999 में शादी की थी। इनकी शादी को 24 साल हो चुके हैं और आज भी ये इंडस्ट्री के पावर कपल कहलाते हैं। इनकी पहली मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर 1995 में हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती गहरी हो गई थी और फिर बात प्यार और शादी तक पहुंची थी। ऐसे में ये सुनने में बड़ा ही अजीब लगेगा कि एक्ट्रेस ने अजय के लिए अपशब्द कहे और उन्हें मारने की धमकी तक नेशनल टीवी पर दी। चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है?
दरअसल, काजोल और अजय देवगन का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उनका ये वीडियो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का है। इस शो में बॉलीवुड के इस पावर कपल ने साथ में एंट्री की थी। इसमें दोनों ही स्टार्स को मस्ती करते हुए और ढेरों बातें करते हुए देखा गया था। इसमें एक सवाल पर एक्ट्रेस अजय देवगन को मारने की बात भी कहती हैं। बात ऐसी थी कि करण जौहर अजय देवगन से पूछते हैं कि काजोल के साथ कौन सा एक्टर अच्छा लगता है? इस पर एक्टर फौरन जवाब देते हैं कि बतौर बेटा या फिर को-एक्टर?
अजय देवगन के इस रिएक्शन पर काजोल चिढ़ जाती हैं और वो उन्हें अपशब्द कहने लगती हैं। यहां तक कि वो ये भी कह देती हैं कि ‘जूता निकालकर मारूंगी।’ हालांकि, करण उन्हें रोकते हैं और कहते हैं कि शो में ये सब नहीं। इस दौरान देखने लायक नजारा ये था कि अजय देवगन केवल मुस्कुरा रहे होते हैं। वो काजोल की बातों पर जरा भी रिएक्ट नहीं करते हैं और अपनी बात को केवल आगे बढ़ाते हैं वो भी मजेदार अंदाज में।
शादी के बाद होने वाले झगड़ों पर क्यो बोले थे अजय देवगन?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने अपने एक इंटरव्यू में शादी के बाद पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़ों को लेकर बात की थी और कहा था कि ‘शादी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन हमें उसे मैनेज करना चाहिए। दो लोग अलग तरीके से सोचते हैं तो वैचारिक मतभेद होना स्वभाविक है। लेकिन जब बात इस पर होती है कि क्या सही और क्या गलत है सब अपने आप ठीक होने लगता है। जब आपको लगे कि आप गलत सोच रहे थे तो माफी मांगनी चाहिए। वहीं, अगर कोई अपने इगो के साथ अडिग रहता है तो वो झगड़े की वजह बनता है।’