जया बच्चन का गुस्सा और बर्ताव इन दिनों काफी चर्चा में है। जया को फिल्म इंडस्ट्री में भी शॉर्ट टेंपर होने के लिए जाना जाता है। उन्हें अकसर फैंस की भीड़ और पपराजी पर गुस्सा करते हुए देखा जाता है। हाल ही में उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके साथ नातिन नव्या नवेली नजर आ रही हैं। मीडिया की भीड़ को देखकर वो उनपर भड़कती नजर आ रही हैं।

वीडियो में जया फोटोग्राफर्स से पूछ रही हैं कि वो कौन हैं। इसके अलावा एक फोटोग्राफर को उन्होंने ये तक कह दिया कि ‘मैं उम्मीद करती हूं तुम और जोर से गिरो।’ इससे कुछ दिन पहले भी उन्होंने भोपाल में अभिषेक बच्चन और उनके साथ फोटो लेने वाले फैंस को डांट दिया था। जया ने उन्हें कहा था,”ये आप लोग क्या लोग क्या कर रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए।”

साल 2014 में गुफ्तगू के साथ इंटरव्यू में जया बच्चन ने उन्हें ‘शॉर्ट टैंपर’ और ‘चिड़चिड़ी’कहे जाने के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था,”इसपर मैं क्या जवाब दूं, मेरे से मूर्खता बर्दाश्त नहीं होती। अगर आप मुझे कुछ बताएं जिससे मैं कुछ सीख ले सकूं या आप मुझे कोई ज्ञान दें तो आपको कभी ऐसा नहीं लगेगा कि मैं चिड़चिड़ी हू। हां,मैं गुस्सैल हूं, लेकिन चिड़चिड़ी नहीं। अगर लोग मेरा समय बर्बाद करते हैं तो मुझे गुस्सा आ जाता है। मुझसे मूर्खता बर्दाश्त नहीं होती।”

अमिताभ बच्चन भी बुलाते हैं प्रतिक्रियावादी
जया से पूछा क्या उनमें बचपना है। इसपर उन्होंने कहा कि वो हर बार पर रिएक्ट करती हैं। ये बात उन्हें अमिताभ बच्चन भी कह चुके हैं। जया ने कहा,”मुझसे बाते सहन नहीं होती औऱ मैं रिएक्ट कर देती हूं। मैं बहुत प्रतिक्रियावादी हूं। मुझे नहीं पता कि ये बचकाना है या नहीं, मैं सहज हूं। मुझे बस इतना पता है कि अगर आप मेरे सामने कुछ करते हैं, तो मैं तुरंत रिएक्ट कर दूंगी। हालांकि वो मैं बिना सोचे कर देती हूं।”

ये तो रही जया बच्चन ने स्वभाव की बात। अब अगर उनके वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो वो जल्द ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी’ में नजर आएंगी। इसमें जया के अलावा धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी हैं।