अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी बॉलीवुड के सबसे फेमस किस्सों में से एक है। आज भी सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा होती रहती है। रेखा ने कई मौकों पर बिग बी के लिए अपना प्यार जाहिर किया, लेकिन दिग्गज अभिनेता ने कभी भी अपने इस रिश्ते को नहीं कबूल किया। यहां तक कि एक्ट्रेस पर लिखी किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में लेखक यासिर ने भी उनकी लव स्टोरी का जिक्र भी किया। अब एक बार फिर यह लव स्टोरी चर्चा में है। दरअसल, वरिष्ठ पत्रकार पूजा सामंत ने हाल ही में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में रेखा और अमिताभ बच्चन को लेकर बात की, साथ ही उनसे जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया। पूजा ने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में जया बच्चन का क्या रुख था। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

अमिताभ-रेखा के बीच प्यार तो नहीं होगा

पूजा ने इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा, “वक्त की गरिमा को देखते हुए दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। ये स्वाभाविक सी बात है कि वो घंटों कई दिनों तक आउटडोर शूट करते हैं, एक-दूसरे के करीब आते हैं… इन्फैट्यूएशन हो, प्यार तो नहीं होगा, क्योंकि जहां तक अमित जी का सवाल है वह पहले से ही शादीशुदा थे और अपने परिवार में खुश भी थे वो।”

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के पति शोएब पर फिदा थीं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, बोलीं- मेरे मम्मी पापा के लिए वो…

जब मांग में सिंदूर भरकर गई थीं रेखा

इसके बाद उन्होंने बताया कि कैसे ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में रेखा अपनी मांग में सिंदूर भरकर आई थीं, जिसने सभी का ध्यान उनकी तरफ कर दिया। पूजा ने कहा, “वो एक ताजुब वाली बात हो गई, जब रेखा अपनी मांग में सिंदूर भरकर आईं, क्योंकि वो शादीशुदा नहीं थीं और शादी तो थी ऋषि और नीतू की, लेकिन दूल्हा-दुल्हन को अटेंशन मिलने के बजाय रेखा को अटेंशन मिल गया कि उन्होंने मांग में सिंदूर क्यों भरा।”

यहां तक पूजा ने दावा किया कि एक एक्ट्रेस ने (बिना नाम बताते हुए) उन्हें बताया था कि अमिताभ बच्चन शाकाहारी थे, इसलिए रेखा भी शाकाहारी बन गई थीं। शूट पर दिग्गज एक्ट्रेस नॉनवेज नहीं खाती थी, ताकि वह बिग बी को इम्प्रेस कर सके।

बिग बी ने कभी नहीं किया रेखा का जिक्र

इस मामले में शामिल तीन लोगों में से, रेखा ही एकमात्र ऐसी रही हैं, जो इस मामले पर खुलकर बोलती हैं। पूजा ने बताया कि उन्होंने इतने सालों में अमिताभ के जितने भी इंटरव्यू लिए उनमें से एक बार भी उन्होंने कभी रेखा का जिक्र नहीं किया। वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, “मैंने अमिताभ का कई बार इंटरव्यू लिया है, लेकिन उन्होंने कभी रेखा से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया। वो इस विषय को पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते थे और दूसरी तरफ जया कभी इंटरव्यू नहीं देती, लेकिन तब यह बातें सुनने में आई थी कि जया नाराज हैं।”

इसके आगे उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, “जया ने एक बार रेखा को अपने घर पर खाना खाने के लिए बुलाया था और फिर खाना खाने के बाद उन्होंने रेखा को गुडबाय कहते हुए इस बात का अहसास कराया कि वो मिसेज बच्चन हैं और हमेशा मिसेज बच्चन रहेंगी।” पूजा ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा कि ये तरह से इशारा ही था कि अच्छा होगा आप छोड़ दें और हमारी लाइफ से चली जाएं। यहां तक कि इसके बाद उनकी कोई फिल्म भी नहीं आई।”

यह भी पढ़ें: कैसे एक टीचर के बेटे ने इंटरनेट सेंसेशन बन जीता Bigg Boss, करोड़ों में है नेटवर्थ