बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर को कौन नहीं जानता। कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है जैसी जैसी तमाम सुपरहिट फिल्में देने वाले करण कई रियलिटी शोज को जज कर चुके हैं। अपना खुद का चिट चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ भी होस्ट कर रहे हैं। करण को अक्सर ही उनकी होस्टिंग के लिए सराहा जाता है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी रहा जब अपनी एंकरिंग के कारण करण जौहर को खरी खोटी सुननी पड़ी थी। हाल ही में करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया है।
करण भड़क गई थीं जया बच्चन: करण जौहर ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि एंकरिंग करते समय एक बार सबसे खराब आलोचना उन्होंने जया बच्चन से सुनी थी। करण जौहर ने बताया कि जब मैं मंच पर होता हूं तो मैं बहुत जोर से बोलता हूं, भले ही वहां पर माइक हो।
यह जया आंटी ने एक बार मुझसे कहा था। उन्होंने कहा था, ‘करण तुम माइक पर हो, चिल्ला क्यों रहे हो?’ मैंने कहा कि मैं ऊर्जावान होने की कोशिश कर रहा हूं। तो जया बच्चन ने कहा कि ‘आपके पास एक माइक है और इसी के लिए है। जब आप माइक में बोल रहे हो तो आपको चीखने की जरूरत नहीं है।
करण ने आगे कहा कि जया बच्चन को गुस्सा बहुत आता है। और जब उन्हें कोई बात बुरी लग जाती है। तो वह सबके सामने उसे बोल देती हैं। फिर वह यह नहीं देखतीं कि उस समय क्या चल रहा है। वह वास्तव में ऐसे ही नेचर की हैं और उनका गुस्सा सब पर उतरता है।
करण जौहर इस फिल्म को कर रहे हैं डायरेक्ट- करण जौहर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी सहायक भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म फरवरी 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।