खुद में बड़ा नाम होने के साथ-साथ ऐश्वर्या राय को बच्चन परिवार की बहू के नाम से भी जाना जाता है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या ने साल 2007 में एक दूसरे के साथ शादी की थी। जिसके बाद जया बच्चन ने अमिताभ और ऐश्वर्या की बॉन्डिंग के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था कि वह ऐश्वर्या को कैसे प्यार करती हैं और अमिताभ उन्हें श्वेता की तरह ही प्यार करते हैं।

जया ने कहा था,”अमितजी, जैसे ही वह उसे (ऐश्वर्या) देखते हैं, ऐसा लगता है जैसे वह श्वेता को घर आते हुए देख रहे हों। उसकी आंखें चमक उठती हैं। वह उस खालीपन को भर देंगी जो श्वेता ने छोड़ दिया है। हम कभी भी यह एडजस्ट नहीं कर पाए कि श्वेता परिवार में नहीं है, वह बाहर है और वह बच्चन नहीं है। यह कठिन है।”

श्वेता बच्चन अमिताभ और जया की सबसे बड़ी बेटी हैं। उन्होंने 1997 में एक व्यवसायी निखिल नंदा के साथ शादी की थी। निखिल रितु नंदा के बेटे हैं, जो प्रसिद्ध हिंदी फिल्म अभिनेता-निर्माता राज कपूर की बेटी हैं। श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं -नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा।”

जया ने कहा था कि वह ऐश्वर्या को बहुत प्यार करती हैं। “वह बहुत प्यारी है, मैं उसे प्यार करती हूं। वह खुद इतनी बड़ी स्टार हैं और फिर भी अच्छे से फिट हो गई हैं। वह एक मजबूत महिला हैं और उनमें बहुत गरिमा है।”

जया ने बताया था वह अपने और ऐश्वर्या के बीच मतभेदों से निपटने के लिए क्या करती हैं। जया ने खुलासा किया कि वह ऐश्वर्या की पीठ पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती हैं। एक इंटरव्यू में जया ने कहा था,”वह मेरी दोस्त है, अगर मुझे उसकी कोई बात नहीं पसंद आती तो मैं उसके मुंह पर बोलती हूं। अगर वह मेरी किसी बात से असहमत है तो वह मुझसे कहती है। फर्क सिर्फ इतना है कि मैं थोड़ा अधिक ड्रमैटिक हो सकती हूं और उसे अधिक सम्मानजनक होना होगा।”