संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 2 महिने होने वाले हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में थी। फिल्म की कहानी को खूब पसंद किया गया है।

अब जल्द ही फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं। जहां एक तरफ फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़कर धमाल मचा दिया है। वहीं फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ है। ‘एनिमल’ को महिला विरोधी फिल्म बताया गया है। जहां कुछ लोग इस फिल्म की जमकर तारीफ करते नजर आए तो वहीं जावेद अख्तर ने इस फिल्म की आलोचना की थी। गीतकार ने फिल्म की सफलता को खतरनाक बताया था। वहीं फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने जावेद अख्तर पर कटाक्ष किया है। 

संजय गुप्ता ने क्या कहा

दरअसल हाल ही में संजय गुप्ता ने सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में कहा कि “जावेद अख्तर एनिमल के बारे में सही भी हो सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वो ‘गुलाबी रंग के चश्मे’ से दुनिया को देख रहे हैं। वह यह स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि समाज पहले ही बदल चुका है। हम वो नहीं हैं, जो 10 साल पहले थे। हमारे पास वो दया और उतना धैर्य नहीं है। देखिए हमें और मीडिया को कैसे बरगलाया जा रहा है। हम सामान्य स्थिति में वापस नहीं लौटेंगे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि फिल्म या समाज पर दोष मढ़ना सही नहीं  है।”

हम पाखंडी हैं

संजय गुप्ता ने आगे कहा कि “हालांकि संदीप ने बहुत से लोगों को काफी असहज कर दिया है। हम कामसूत्र और खजुराहो की भूमि से हैं और हम सेक्स एजुकेशन के बारे में बात नहीं करेंगे। हम स्वाभाविक रूप से पाखंडी हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने के साथ बातचीत में मुझे एहसास हुआ कि ‘एनिमल’ ने फिल्म इंडस्ट्री को बदल दिया है। अनुराग, संदीप का बचाव कर रहे हैं और वह बिल्कुल सही हैं। वह कह रहे हैं कि फिल्म की आलोचना करें, फिल्म को बनाने वाले की नहीं। ‘एनिमल’ में लोगों को संदीप से समस्या है।”

जावेद अख्तर ने क्या कहा था

बता दें कि बीते दिनों जावेद अख्तर ने अजंता एलोरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान एनिमल की सफलता पर बात करते हुए कहा था कि “अगर कोई फिल्म है जिसमें एक आदमी एक महिला को अपने जूते चाटने के लिए कहता है या अगर कोई पुरुष कहता है कि एक महिला को थप्पड़ मारना ठीक है और वो सुपर-डुपर हिट हो जाए तो ये बड़ी खतरनाक बात है।”