बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से रिश्ता टूटने के बाद नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर भी उन्हें अनफॉलो कर दिया है। एक ओर नेहा कक्कड़ और हिमांश के रिश्ते में दूरियां आ गई हैं तो वहीं एक लाइव शो में एक एक्टर ने सिंगर माता-पिता के सामने उनका हाथ मांग लिया। बेटी के रिश्ते को लेकर माता-पिता हैरान कर गए।
दरअसल मौका था, इंडियन आइडल 10 के ग्रैंड फिनाले का। इस दौरान नेहा कक्कड़ ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों को एंटरटेन करने की कोशिश की। नेहा की परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद शो में लोगों को हंसाने के लिए आए एक्टर पारितोष त्रिपाठी ने पानी की बोतल देते हुए कहा कि आप थक गई होंगी, पानी पी लीजिए। इसके बाद नेहा ने कहा कि यह तो जूठा पानी है। जिस पर एक्टर ने कहा कि जूठा पानी पीने से प्यार बढ़ता है। मैं यह पानी अपने गांव से लेकर आया था। मेरी मां ने कहा था जिसे बहू चुनोगे, उसे पानी पिला देना।
पारितोष की बात सुनकर नेहा कक्कड़ सिर हिलाकर मना करने लगती हैं और कहती हैं कि नहीं आंटी जी नहीं। वहीं नेहा की मां भी हाथ हिलाकर मना करने लगती हैं। एक्टर नेहा के माता-पिता के पास जाकर कहते हैं, ”मेरा छोटा सा काम कर दीजिए, उनका नाम मेरे नाम के साथ कर दीजिए। दामाद इससे अच्छा नहीं मिलेगा, चटपट कन्यादान कर दीजिए।” यह बात सुनकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
बता दें कि इंडियन आइडल 10 की विनर ट्राफी सिंगर सलमान अली ने जीती थी। शो में जज की भूमिका नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक थे, हालांकि मीटू कैंपेन के तहत लगे आरोपों के बाद अनु मलिक की जगह जावेद अली ने ली थी।
