हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के साथ ज्यादातर फिल्मों में रोमांटिक गानों पर झूमते देखा जाता रहा है। धर्मेंद्र ही एक अकेले ऐसे एक्टर थे जिनके साथ हेमा मालिनी ने बेहद करीब आकर रोमांटिक सीन दिए। लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ था जब हेमा को एक्टर फिरोज खान संग एक ‘किस सीन’ देना था लेकिन हेमा की मां को इस सीन से सख्त आपत्ति थी।
दरअसल, हेमा मालिनी जब इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं उस वक्त उनके चेहरे की मासूमियत और सादगी को देखते हुए डायरेक्टर्स उनसे ऐसे सीन करवाने से बचते थे। ये वाक्या तब का है जब फिल्म ‘धर्मात्मा’ की स्टार कास्ट चुनी जा रही थी। इस फिल्म के लिए मेन एक्टर के रोल के लिए फिरोज खान को चुना गया था। हेमा लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही थीं। जब फिरोज खान अपनी लीडिंग लेडी से मिलने गए तो पहली मुलाकात में उन्होंने हेमा को ‘बेबी’ कहकर पुकारा।
हेमा मालिनी को उनके मुंह से अपने लिए ‘बेबी’ सुनते हुए अटपटा जरूर लगा, लेकिन हेमा मालिनी फिरोज खान का नेचर अच्छे से जानती और समझती थीं। इसलिए उन्होंने इसके लिए ऐतराज नहीं जताया। अब फिरोज खान जब भी हेमा से मिलते उन्हें बेबी कहकर पुकारा करते। एक दिन फिरोज खान को हेमा के घर बुलवाया गया, ऐसे में फिरोज खान हेमा के माता-पिता से मिले। इस बीच फिरोज खान ने हेमा को फिर बेबी कहकर पुकारा। जब बेटी हेमा के लिए फिरोज खान के मुंह से जया चक्रवर्ती (हेमा की मां) ने ये सुना तो उन्हें बहुत गुस्सा आया।
हेमा की मां फिरोज खान को उसी वक्त टोकना चाहती थीं लेकिन हेमा ने अपनी मां को रोक लिया और समझाने की कोशिश की। लेकिन हेमा की मां नहीं मानीं। जैसे तैसे हेमा मालिनी ने बात संभाली। लेकिन अब फिल्म के सेट पर मां जया हेमा को अकेले नहीं जाने देती थीं। वह हर बार जिद करती थीं कि वह भी हेमा के साथ शूट पर जाएंगी। फिरोज खान के उस मस्तमौला अंदाज को देख कर हेमा की मां थोड़ा टेंशन में आ गई थीं।
वह नहीं चाहती थीं कि हेमा और फिरोज खान की नजदीकियां बढ़ें। अब इस बीच हेमा और फिरोज के बीच एक किस सीन फिल्माया जाना था। इस बारे में हेमा को पहले से बताया गया था, लेकिन मां को कोई खबर नहीं थी। जब जया को पता चला कि बेटी हेमा को फिरोज के साथ किसिंग सीन देन है, तो उन्होंने बवाल कर दिया और कहा कि हेमा ऐसा कोई सीन नहीं देंगी। हेमा की मां ने फिल्म की शूटिंग बीच में ही रुकवा दी। जया चक्रवर्ती को लाख समझाया गया लेकिन वह नहीं मानीं। अंत में फिरोज खान ने उस सीन को फिल्म से हटवा दिया और शूटिंग पूरी की गई। इस फिल्म ने हेमा मालिनी के करियर ग्राफ को ऊपर पहुंचाने में मदद की थी।