बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी से तो हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी फिल्मी पर्दे के साथ-साथ रियल लाइफ में भी कामयाब साबित हुई। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी शोले, ड्रीम गर्ल, सीता और गीता, शराफत, दोस्त, चरस, आस-पास, नया जमाना, राजा जानी, बगावत, पत्थर और पायल, किनारा, राज तिलक और अजाद जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। हेमा मालिनी से जब धर्मेंद्र से पहली मुलाकात के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं तो काफी समय बाद धर्मेंद्र से मिली थी लेकिन वो मुझे काफी पहले से फॉलो कर रहे थे। दरअसल, हेमा ने बताया कि जब वह चेन्नई के एक फंक्शन में स्टेज पर डांस कर रही थीं तो धर्मेंद्र ने उन्हें पहली बार देखा था। इसके बाद धर्मेंद्र ने हेमा की तारीफ में एक खत भी लिखा था। उन दिनों हेमा स्कूल में पढ़ा करती थीं। जब हेमा को स्कूल में यह खत मिला तो वो हैरान रह गईं।

खत में लिखा था कि आपने बहुत अच्छा डांस किया है और मैं आपका फैन बन गया हूं। हेमा बताती हैं कि उनके पहले मेल फैन धर्मेंद्र ही रहे हैं। हालांकि स्कूल में इस खत की वजह से हेमा को प्रिसंपल की डांट भी सुननी पड़ी थी। हेमा को इस खत के लिए काफी बुरा लगा था। जिसके बाद वो अपनी मदर के पास इस खत को लेकर पहुंची उसके बाद उनकी मां ने हेमा को समझाया कि ये तो अच्छी बात है कि किसी ने तुम्हारी डांस की तारीफ की है।

हेमा मालिनी ने पहली बार ऑनस्क्रीन धर्मेंद्र को 1966 में आई फिल्म ‘बाहरें फिर भी आएंगे’ में देखा था। इसके बाद धर्मेंद्र से हेमा की पहली मुलाकात फिल्म ‘सपनों के सौदागार’ के समय हुई थी। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की फिल्मों में इनकी केमिस्ट्री हमेशा ही शानदार रही है।