Hema malini : शोले की बसंती यानी हेमा मालिनी को बहुत कम ही गुस्से में देखा होगा आपने। लेकिन एक बार एक डांस शो में बतौर जज बैठे जितेंद्र भी हेमा मालिनी का गुस्सा देखकर अवाक रह गए थे। मालूम हो कि साल 2009 में कलर्स टीवी पर ‘डांसिंग क्वीन – डांस का धमाका’ नाम से एक रिएलिटी शो प्रसारित होता था। इस रिएलिटी शो में हेमा मालिनी और जंपिंग जैक नाम से मशहूर अभिनेता जितेंद्र जज की भूमिका में थे। हेमा डांसिंग क्वीन बनने वाली लड़कियों को हर कसौटी पर तौल रही थीं। डांसिंग क्वीन के एक खास एक्ट को लेकर हेमा ने काफी सख्त रूप अपना लिया था।
दरअसल इस एक्ट में संभावना सेठ गब्बर की भूमिका में थीं। गब्बर की वेशभूषा में बेबी निप्पल के साथ परफॉर्म करने लगीं। गब्बर को लेकर इस तरह के एक्ट पर हेमा नाराज हो गईं। हेमा को गुस्से में देख संभावना सेठ ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की कि उनके इस एक्ट का मकसद किसी भी हाल में मजाक उड़ाना नहीं था। ये सिर्फ मनोरंजन के लिए था। इसके बाद शो के होस्ट शब्बीर अहलूवालिया भी संभावना का बचाव करते नजर आते हैं। संभावना भी कहती हैं कि, ‘पहले भी शोले को लेकर ऐसी कॉमेडी की गई है। हम तो इसको अच्छे ह्यूमर में देख रहे थे, क्योंकि यह डांस का कॉमेडी राउंड चल रहा है। हम तो कॉमेडी रूप में डांस को दिखाने की कोशिश कर रहे थे।’ इतना कहने पर भी हेमा मालिनी नहीं मानीं और शो को बीच में ही छोड़कर चलती बनीं।
जाने से पहले हेमा ने एक्ट करने वाली कंटेस्टेंट्स से कहा कि, ‘कामेडी का पूरा पोर्शन चल रहा है। इसका ये मतलब नहीं कि इतना बड़ा मजाक करो। वो भी शोले का। आपने क्या समझा गब्बर सिंह ऐसा करेगा परफार्म। गब्बर जब शोले में आया तो विलेन का पूरा कॉन्सेप्ट बदल दिया था। और इस तरह से उसका मजाक कर रहे हैं। उपर से बसंती का मजाक कर रहे हैं। लग रहा है जैसे मेरा मजाक कर रहे हैं।’ हेमा ने ये भी कहा कि, ‘शोले जो मेरे दिल के करीब है ना सिर्फ मेरे बल्कि पूरे हिंदुस्तान के दिलों में इसके लिए इज्जत है। यह फिल्म पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक लैंडमार्क जैसा है। उसका मजाक करना मुझे तो नहीं अच्छा लगा। सॉरी मुझे बहुत बुरा लग रहा है।’
और (ENTERTAINMENT NEWS) पढ़ें