‘बागबान’ में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म में दोनों कलाकारों ने अपने किरदारों में जान डाल दी थी।
साल 2003 में आई इस फिल्म में हेमा और अमिताभ ने चार बच्चों के माता-पिता की भूमिका निभाई थी। अमिताभ बच्चन का किरदार था राज मल्होत्रा और हेमा ने पूजा मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी।
फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की पत्नी, रेणु चोपड़ा ने हाल ही में एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि हेमा इस प्रोजेक्ट से दिल से जुड़ी थीं और पूजा के किरदार में पूरी तरह डूब गई थीं। कई दृश्यों में उन्होंने इम्प्रोवाइज भी किया।
रेणु ने पिंकविला को बताया, “एक सीन था जहां वो शीशे के सामने खड़ी होकर तैयार हो रही थीं और उसी समय राज मल्होत्रा आते हैं। हेमा जी ने इस सीन के लिए कहा कि ब्लाउज थोड़ा टाइट सिला जाए ताकि जब अमित जी पीछे से ब्लाउज बांधें, तो उनके टच से जो केमिस्ट्री उभरे, वो नैचुरल लगे। हेमा का मानना था कि शादी के इतने सालों बाद भी यह एक इमोशनल और इंटिमेट पल होता है।” उनका सुझाव रंग लाया और यह सीन बहुत पसंद किया गया।
बता दें, पूजा मल्होत्रा का रोल पहले तब्बू को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वह उस समय सिर्फ 36 साल की थीं और 4 बच्चों की मां का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं। बाद में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘चीनी कम’ में काम किया।
‘बागबान’ में सलमान खान और महिमा चौधरी का कैमियो भी था। सलमान का रोल खास तौर पर डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए जोड़ा गया था, ताकि फिल्म को खरीदार मिल सके। फिल्म की शुरुआत धीमी रही, लेकिन माउथ पब्लिसिटी से इसकी किस्मत पलटी और यह सुपरहिट बन गई।
