बॉलीवुड में विलेन का रोल निभाने वाले गुलशन ग्रोवर लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आए हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले ग्रोवर ने शॉर्ट फिल्म ‘बज गई सीटी’ में काम किया था। गुलशन ग्रोवर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री को लेकर बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुराने एक्टर्स को अब काम नहीं दिया जा रहा है।
कास्टिंग डायरेक्टर पर लगाए आरोप
ग्रोवर ने मुकेश छाबड़ा जैसे बड़े कास्टिंग डायरेक्टर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रहे एक्टर्स को कास्ट नहीं करना चाहते। ये लोग नहीं चाहते कि उन्हें काम मिले। ऐसे डायरेक्टर्स ने तय कर लिया है कि जो लोग लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं उन्हें अब मौका न दिया जाए।
अनुपम खेर का भी किया जिक्र
ग्रोवर ने कहा कि अनुपम खेर ने भी उनसे कहा कि कई प्रोडक्शन हाउस और मुकेश छाबड़ा जैसे डायरेक्टर पुराने एक्टर्स को काम करने नहीं देना चाहती। अनुपम खेर को भी कुछ प्रोडक्शन हाउस ने काम देना बंद कर दिया है। बता दें कि अनुपम खेर ने भी कुछ दिनों पहले काम न मिलने को लेकर बयान दिया था।
केआरके ने कसा तंज
अब एक्टर कमाल आर.खान ने मुकेश छाबड़ा का सपोर्ट करते हुए गुलशन ग्रोवर के बयान पर तंज कसा है। केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”गुलशन ग्रोवर गलत हैं अगर वो कह रहे हैं कि मुकेश छाबड़ा के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा है। मुकेश सिर्फ डायरेक्टर्स को नाम सुझाते हैं, किसी को कास्ट करने के लिए उनपर दबाव नहीं डाल सकते। सच तो ये है कि पब्लिक वही पुराने एक्टर्स को देखना नहीं चाहती। और अब कई टैलेंटेड एक्टर्स उपलब्ध हैं।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। वास्को नाम के यूजर ने लिखा,”गुलशन ग्रोवर तमाम एक्टर्स को मात देते हैं। जौ बेहतरीन किरदार उन्होंने कई सालों तक किए हैं, वो उनके टैलेंट का प्रमाण हैं। उन्हें मुकेश छाबड़ा की जरूरत नहीं है। ऐसे महान कलाकारों जिनमें केके मेनन भी हैं को काम न मिलना काफी दुखद है।” मुस्तफा नाम के यूजर ने लिखा,”आप सोचो उन्होंने तो इतनी फिल्मों में काम किया, तब भी अब जनता को लगता है कि कुछ अलग चाहिए। अपना सोच लो आप तो दो ही फिल्मों में साफ हो गए।”