Govinda And Sunita Ahuja: ‘हीरो नंबर 1’, ‘पार्टनर’, ‘सैंडविच’ और ‘जोड़ी नंबर 1’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को सुर्खियों ने बने हुए हैं। दरअसल, खबरें आ रही है कि वो और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा अपने 37 साल की शादी को तोड़ने वाले हैं और जल्द तलाक ले सकते हैं। हालांकि, इन अफवाहों पर अभी तक एक्टर या उनकी फैमिली में से किसी ने कोई रिएक्ट नहीं किया है।

इसी बीच अब एक्टर का एक स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने साल 1990 में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि उनकी कुंडली के अनुसार उनकी दोबारा शादी हो सकती है, लेकिन ऐसा होने के लिए वह चाहते थे कि सुनीता इसके लिए तैयार हो। चलिए जानते हैं कि उस समय अभिनेता ने क्या कहा था।

Chhaava Box Office Day 13: ‘छावा’ ने फिर भरी हुंकार, महाशिवरात्रि का मिला भरपूर फायदा, ‘पुष्पा 2’ को भी पछाड़ा

गोविंदा की हो सकती है दूसरी शादी?

90 के दशक में गोविंदा इंडस्ट्री के सुपरस्टार में से एक थे। उस समय उनका नाम बी-टाउन की कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता था। साथ ही बॉलीवुड गलियारों में गोविंदा और नीलम कोठारी के अफेयर के भी खूब चर्चे रहे हैं। ऐसे में 1990 में स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने नीलम को लेकर बात की थी और बताया था कि कैसे उन्हें उनसे प्यार हुआ।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी शेयर किया कि उन्होंने सुनीता से शादी सिर्फ इसलिए की, क्योंकि उन्होंने उनसे वादा किया था, न कि इसलिए कि वह उससे प्यार करते थे। उन्होंने आगे कहा, “कल, कौन जानता है मैं किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाऊं और हो सकता है कि जिस लड़की के साथ इन्वॉल्व होऊं, उससे शादी भी कर लूं, लेकिन सुनीता को इसके लिए तैयार रहना होगा। तभी मैं आजाद महसूस करूंगा और मेरी कुंडली में दूसरी शादी का योग भी है।

दिव्या भारती को कहा था सेंशुअस

इसी इंटरव्यू में आगे गोविंदा ने अपनी दूसरी को-स्टार्स को लेकर भी बात की थी। एक्टर ने दिव्या भारती को सेंशुअस बताया था। दिव्या उस समय 17 साल की थीं और हिंदी फिल्मों में उभर रही थीं। उन्होंने कहा, “मैं नियति में दृढ़ विश्वास रखता हूं। जो होना है, वह होकर रहेगा।

हां, मुझे जूही बहुत पसंद है। यहां तक ​​कि दिव्या भारती भी। दिव्या बहुत सेंशुअस लड़की है। किसी पुरुष के लिए खुद को उससे दूर रखना मुश्किल होगा। मुझे पता है कि सुनीता इस सब से बहुत परेशान होगी, लेकिन उसे पता होना चाहिए कि मैं अभी भी दिव्या के आकर्षण को दूर रख रहा हूं।

कौन हैं ‘गॉसिप गर्ल’ Michelle Trachtenberg? 39 साल की उम्र में हुआ निधन, कराया था लीवर ट्रांसप्लांट