बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के फैन आम लोग ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के लोग भी है। एक्टर्स भी उनकी एक-एक अदा के दीवाने रहे हैं। खुद ‘राजा बाबू’ स्टार गोविंदा ने ये बताया था कि उन्हें माधुरी कितनी पसंद थी। वो उनके शादी करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन उनकी पत्नी सुनीता के कारण ऐसा नहीं हो पाया। गोविंदा ने सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में अपने दिल का राज खोला, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

गोविंदा ने न केवल माधुरी से शादी करने की इच्छा जाहिर की, बल्कि उनके काम की, स्वभाव की भी तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा, “मैं सुनीता से कहता हूं अगर तू नहीं पटी होती तो मैं माधुरी से शादी कर लेता।” गोविंदा ने कहा कि माधुरी उनकी फेवरेट हीरोइन हैं, जिनका स्वभाव बहुत अच्छा है, उनके तमीज अदब है और कभी उनका किसी से कोई गलत रिश्ता नहीं रहा। उन्होंने कहा कि माधुरी दोस्ती अच्छे से निभाती हैं।

एक्ट्रेस के काम की तारीफ करते हुए गोविंदा ने कहा,” आप देखेंगे कि शायद ही ऐसे किरदार होंगे फिल्मों में जो यूं आए और यूं निकल लिए। एक जगह पर तो कहीं प्रॉब्लम होती है। एक जगह पर तो कहीं तकलीफ आई होती है। वह बहुत अच्छी इंसान हैं, मैं सुनीता को कहा करता था कि बहुत अच्छा नेचर है इसका। तमीज है, अदब है, अच्छाई है और दिखावा भी नहीं है। ये भी नहीं लगता कि ड्रामा कर रही है, तो मुझे वो बहुत अच्छा लगता है।”

सिद्धार्थ कनन ने गोविंदा से पूछा कि क्या उन्होंने कभी माधुरी के सामने ये सब कहा? इस पर गोविंदा ने कहा, “मैंने कहा स्टेज पर, मुझे चांस मिला तो।” इसके साथ ही गोविंदा ने अन्य एक्ट्रेसेस की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिन भी एक्ट्रेसेस के साथ उन्होंने काम किया वो सब बहुत अच्छी थीं। उन्होंने अपनी फिल्मों के हिट होने का श्रेय भी अपनी को-एक्ट्रेसेस को दिया।

बता दें कि माधुरी दीक्षित ने एक साथ फिल्म ‘महासंग्राम’, ‘इज्जतदार’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में काम किया था। इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। गोविंदा के अलावा भी बॉलीवुड के कई एक्टर्स को माधुरी दीक्षित पर क्रश था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ और रणबीर कपूर खुद ये बोल चुके हैं कि माधुरी उनका क्रश रह चुकी हैं। रणबीर ने कहा था कि बचपन से ही माधुरी उन्हें बहुत पसंद थीं।