बॉलीवु़ड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा अपनी फिल्मों के अलावा निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। अमिताभ बच्चन से कथित अफेयर रहा हो या फिर शादीशुदा जिंदगी, एक दौर में फिल्मी गलियारों में उनसे जुड़ी खबरें चर्चा का विषय होती थीं। रेखा के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है। बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और राकेश रोशन जैसे सितारे रेखा के साथ डेट पर जाने की ख्वाहिश जता चुके हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दरअसल, अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल के चर्चित शो में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स शिरकत कर चुके हैं। फिल्मी दुनिया से लेकर अपनी निजी जिंदगी से जुड़े तमाम किस्से भी साझा किये हैं। ऐसे ही एक एपिसोड में गोविंदा पहुंचे थे, जहां उनसे पूछा गया था कि दुनियाभर में कोई एक ऐसा शख्स बताइए जिसके साथ आप डेट पर जाना चाहते हैं?

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं रेखा जी का बहुत बड़ा फैन हूं, मैं उनके साथ डेट पर जाना चाहूंगा।’

गोविंदा का जवाब सुन कर सिमी उनसे कहती हैं, ‘राकेश रोशन ने भी रेखा को ही डेट पर ले जाने के लिए चुना था।’ जब सिमी इस बारे में गोविंदा को बताती हैं तो वह उनके बालों का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि ‘अब तो वो ही मिलें।’

बता दें सिमी ग्रेवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और लिखा, मेरी फैंटसी डेट। थ्रोबैक,वीडियो में सिमी अपने सिग्नेचर व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं और अपने गेस्ट से सेम सवाल पूछती नजर आ रही हैं। वह हर किसी से पूछ रही हैं कि हर दुनियाभर में आपको किसी के साथ डेट पर जाने का मौका मिले तो आप किसके साथ जाना चाहेंगे।

रेखा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2018 में फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में स्पेशल गाने में देखा गया था। इसी के साथ रेखा संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म हीरामंडी में अहम भूमिका निभाने को लेकर चर्चा में हैं।