पारिवारिक कॉमेडी शोज में ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अपनी खास पहचान है। इस सीरियल के सभी किरदार लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। इसी वजह से वे चर्चित भी हैं। शो में भाभी जी यानी कि गोरी मैम का किरदार निभाने वालीं सौम्या अपने बचपन का एक किस्सा बताती हैं कि “एक फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन में वे स्टेज पर जाने से डरी हुईं थी। वे मदर मैरी बनीं हुईं थी, लेकिन जब उन्हें स्टेज पर बुलाया गया तो उन्होंने जाने से मना कर दिया। इसी बात पर सौम्या की मां ने उन्हें चांटा मार दिया।’
गुस्से में सौम्या स्टेज पर गईं और बोलीं “आई एम नॉट मदर मैरी, आइ एम सौम्या टंडन” इस परफार्मेंस को देख सब हंस पड़े थे। सौम्या का जन्म 3 नवंबर को भोपाल में हुआ लेकिन उनकी परवरिश उज्जैन में हुई। उनके पिता बी.जी. टण्डन एक लेखक के साथ विश्वविद्यालय में प्राध्यापक भी थे। सौम्या की पढ़ाई लिखाई भी उज्जैन में ही हुई है। वे बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कवयित्री भी हैं। उनकी ‘मेरी भावनाएं’ नाम की एक पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी हैं।
सौम्या ने साल 2016 में उद्यमी देवेंद्र सिंह से शादी की थी। दोनों करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में थे। शादी के बाद साल 2019 में सौम्या माँ बनीं, उन्होंने एक फैन के सजेशन पर बच्चे का नाम “मिरान” रखा।
सौम्या ने अपने करियर में कई सारे रियलिटी शो होस्ट किये। वे बतौर होस्ट शाहरुख खान के साथ रियलिटी शो ‘जोर का झटका’ में भी नजर आई थीं। इसके अलावा बोर्न वीटा क्विज कॉन्टेस्ट, ‘मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर’ “डांस इंडिया डांस” के तीन सीजन होस्ट कर चुकी हैं। DID के तीन शो होस्ट करने के पर उन्हें बेस्ट एंकर अवॉर्ड से नवाजा गया था। उन्होंने टीवी सीरियल “ऐसा देश है मेरा” और “मेरी आवाज को मिल गई रोशनी” में भी काम किया है।
सौम्या ने 2011 में कॉमेडी सर्कस भी होस्ट किया था और “द कपिल शर्मा शो में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी के अलावा सौम्या ने फिल्मों में भी कई किरदार निभाये। उन्होंने फिल्म “जब वी मेट” में करीना की बहन रूप का किरदार निभाया था। इसके बाद 2015 से वे लगातार “भाभी जी घर पर हैं” के साथ जुड़ी हुईं हैं।
खुद की साड़ी करती हैं डिजाइन: सौम्या टंडन एक एक्ट्रेस होने के अलावा एक फैशन डिज़ाइनर भी हैं। “भाभी जी घर पर हैं” शो में वे खुद की डिजाइन की हुई साड़ियां पहनती हैं। सौम्या फिटनेस फ्रीक हैं। वे स्ट्रिक्ट डाईट प्लान के साथ योगा भी करती हैं।

