When gadar 2 Villain Manish Wadhwa scared Badly: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) काफी चर्चा में है। रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा देखने के लिए मिला है। 22 साल बाद भी तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। इसने 15 दिनों में भारत में 426 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है। इस मूवी में जहां तारा सिंह और सकीना के साथ उत्कर्ष शर्मा को जीते के रोल में लोग खूब पसंद कर रहे हैं वहीं, विलेन की भूमिका में एक और एक्टर मनीष वाधवा को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उनके दमदार अभिनय ने हर किसी का दिल जीत लिया है। लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि साउथ की एक्ट्रेस के साथ एक सीन की शूटिंग के दौरान उनकी हालत खराब हो गई थी। पसीना छूट गया था। आइए जानते हैं…

‘गदर-2’ में काम ना करने की दी सलाह

मनीष वाधवा ने फिल्म ‘गदर 2’ में एक खतरनाक विलेन का किरदार निभाया है। इसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ की गई है। लेकिन वो इससे पहले टीवी और साउथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अनिल शर्मा और सनी देओल के साथ काम ना करने की सलाह दी गई थी कि उनकी मार्केट एक्टिव नहीं है। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाया जब वो साउथ की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उनकी हालत काफी खराब हो गई थी।

मनीष वाधवा ने बताया क्या था सीन?

मनीष ने इंटरव्यू में बताया था कि जब वो साउथ फिल्म ‘श्याम सिंघा रॉय’ की शूटिंग कर रहे थे। इसमें वो एक सीन को लेकर बहुत डर गए थे। वो बेहद ही इंटेंस और खौफनाक रहा था। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस सई पल्लवी थीं। इसमें उनके साथ नानी भी लीड रोल में थे और मनीष मेन विलेन के किरदार में थे, जो कि साधू की वेशभूषा में काफी खतरनाक रोल दिखाया गया था। जब उन्हें इसकी कहानी को नरेट किया गया था तो वो काफी सोच में पड़ गए थे कि ये इतना ज्यादा क्रूर है और इस तरह की घटिया हरकत कर रहा है। कहीं लोग ये सब देखकर मारने ना लगें।

वहीं, सीन का जिक्र करते हुए मनीष वाधवा बताते हैं कि फिल्म में एक सीन था, जिसमें उन्हें एक्ट्रेस (सई पल्लवी) के ऊपर पी (पेशाब) करना था। इसे जानने के बाद वो काफी डर गए थे। एक्ट्रेस साउथ में काफी पॉपुलर हैं। उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में एक्टर के लिए उनके साथ ऐसा सीन करना काफी मुश्किल था।