साल 1999 में आई फिल्म शूल (Shool)  के समर प्रताप सिंह के किरदार से कौन परिचित नहीं होगा। मनोज बाजपेयी (Mnoj Bajpayee) ने इस किरदार में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। गौरतलब है कि इस फिल्म के कुछ हिस्से बिहार के मोतिहारी में भी शूट किए गए थे। इसी से जुड़ा एक किस्सा मनोज बाजपेयी ने कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ पर (The Kapil Sharma Show) शेयर की थी। कपिल शर्मा ने शूल (Shool) का जिक्र करते हुए उनसे पूछा कि फिल्मों में हिट होने के बाद जब आप अपने गांव गए तो आपके दोस्तों ने कभी पूछा नहीं कि माधुरी दीक्षित कैसी दिखती हैं। कैटरीना कैसी लगती है। किसी ने आपसे ये सब पूछा नहीं?

मनोज बाजपेयी ने कपिल शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं रवीना टंडन (Raveena Tando) के साथ शूल की शूटिंग करने अपने शहर के स्टेशन गया हुआ था। जहां पर मैं ठहरा हुआ था वहां सारे दोस्त आए और कहा, अबे सुन रवीना से मिलवाओगे कि नहीं। लेकिन मनोज बाजपेयी ने मिलवाने से ये कहते हुए मना कर दिया कि देखो यार वहां पर सिक्योरिटी काफी रहती है। तो काफी दिक्कत है वहां पर। मनोज बाजपेयी ने बताया इसके बाद दोस्तों ने गाली देते हुए कहा कि अबे तू एक्टर किस बात का है। तू हीरो है वो हीरोइन है। हीरो बोलेगा हमसे मिलवाओ और वो बोलेगी नहीं?

मनोज बाजपेयी बताते हैं कि तब शूटिंग की जगह सबको आने से मना कर दिया था। यहां तक कि परिवार वालों को भी मनोज बाजपेयी ने कह दिया था कि वहां कोई नहीं आएगा। मनोज बाजपेयी बताते हैं कि उन्होंने ऐसा इसलिए किए क्योंकि हो सकता है शूटिंग में मैं व्यस्त रहूं और किसी सिक्योरिटी वाले उनके साथ बदतमीजी कर दें तो मुझे गिल्ट होगा।

मनोज बाजपेयी आगे बताते हैं कि सबको बता ही दिया था लेकिन अचनाक मैंने भीड़ में पिता जी को देखा। मनोज बताते हैं कि मैं उनको देख रहा हूं और वे मुझे देख रहे हैं। मैं इशारे में उन्हें जाने के लिए कहा। तब उन्होंने कहा कि तुम अपना काम करो ना। मैं तुमको परेशान कर रहा हूं।

बता दें मनोज ने अपना फिल्मी करियर साल 1994 शेखर कपूर निर्देशित फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से शुरू की थी। हालांकि बॉलीवुड में उनको पहचान साल 1998 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ से मिली। इस फिल्म के लिए उन्हे सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। 1999 में आई फिल्म ‘शूल’ में उनके किरदार समर प्रताप सिंह के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार भी मिला।