हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस और ‘हैरी पॉटर’ फेम एम्मा थॉम्पसन ने हाल ही में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। इस इवेंट में उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से आई एक कॉल का भी खुलासा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि ट्रंप ने उन्हें अपनी आलीशान जगह पर आने और साथ में डिनर करने के लिए कहा था। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर उन्होंने उस समय ट्रंप की डेटिंग के लिए हामी भरी होती, तो अमेरिकी की राजनीति का चेहरा बदल सकता था। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इस कॉल को लेकर क्या कहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया था एम्मा थॉम्पसन को कॉल
‘द टेलीग्राफ’ के अनुसार, एम्मा थॉम्पसन ने हाल ही में खुलासा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें तब फोन किया था, जब वह अपनी फिल्म ‘प्राइमरी कलर्स’ की शूटिंग कर रही थीं और उस समय ही उनका केनेथ ब्रानघ से तलाक हुआ था। एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैं अपनी वैन में बैठी थी, फोन की घंटी बजी। सामने से आवाज आई हैलो, मैं डोनाल्ड ट्रंप बोल रहा हूं, लेकिन मुझे लगा कि यह मजाक होगा।”
एक्ट्रेस ने आगे बताया, “मैंने कहा कि बताइए मैं आपकी कैसे मदद कर सकती हूं। शायद उन्हें किसी से डायरेक्शन चाहिए थी। फिर सामने फोन से आवाज आई, मुझे बहुत अच्छा लगेगा कि आप मेरी किसी आलीशान जगह पर आकर रुकें। शायद हम साथ में डिनर कर सकें।” इसके बाद बिना किसी हिचकिचाहट के एक्ट्रेस ने बड़ी ही विनम्रता से जवाब दिया, “यह बहुत अच्छा है। बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपसे फिर संपर्क करूंगी।”
ये तो स्टॉकिंग है: एम्मा थॉम्पसन
बाद में, एम्मा थॉम्पसन को एहसास हुआ कि असल में वो डोनाल्ड ट्रंप ही थे, जो उस समय अपनी पहली पत्नी मारला मेपल्स से अलग हुए थे और उनकी टीम शायद उनके लिए किसी अच्छे साथी की तलाश में थी। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे यकीन है कि उनके आस-पास ऐसे लोग होंगे, जो उनके लिए अच्छी महिला ढूंढ रहे होंगे और आप जानते हैं कि एक अच्छी तलाकशुदा औरत, यही तो वो ढूंढ रहे थे। उन्होंने तो मेरे ट्रेलर का नंबर भी ढूंढ लिया, ये तो स्टॉकिंग है।”
लास्ट में थॉम्पसन ने हंसते हुए कहा कि अगर उस दिन उन्होंने हां कह दिया होता, तो क्या हो सकता था। मैं डोनाल्ड ट्रंप के साथ डेट पर जा सकती थी। मैं अमेरिकी इतिहास की दिशा बदल सकती थी।
LIVE: भूषण कुमार संग झगड़े पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लोगों ने उनके दिमाग में…