बिग बॉस सीजन 12 अगले महीने यानि सितंबर से दस्तक देने जा रहा है। पिछले 11 सालों से एक सफल रियैल्टी शो के रूप में बिग बॉस ने अपनी पहचान बनाई है। इस शो में कई किरदार भी दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में सफल रहें। इनमें से कुछ प्रतियोगियों ने लोगों का दिल जीता तो कुछ बेहद विवादों में रहे। ऐसी ही एक कलाकार हैं डॉली बिन्द्रा। डॉली बिन्द्रा ने बिग बॉस के सीज़न 4 में अपनी मौजूदगी से तहलका मचा दिया था।
बिग बॉस सीजन 4 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली डॉली बिंद्रा ने काफी हंगामा मचाया था। इस सीजन में उन्होंने लगभग सभी कंटेस्टेंट को परेशान कर रखा था। अक्सर घरवाले डॉली से भिड़ते हुए नजर आती थी। डॉली का निशाना भोजपुरी स्टार और बीजेपी पार्टी में शामिल मनोज तिवारी भी बने थे और उन्हें भी डॉली के गुस्से का सामना करना पड़ा था। दरअसल मनोज तिवारी जब बिग बॉस के घर में थे तो उस दौरान डॉली खाने का डिपार्टमेंट देख रही थी। मनोज ब्रेकफास्ट में अंडे खाना चाहते थे लेकिन डॉली बार-बार उन्हें मना कर रही थी और दूसरे लजीज़ व्यंजन खाने के लिए कह रही थीं। डॉली का तर्क था कि बिग बॉस ने कुकिंग से मना किया है, ऐसे में मनोज को ब्रेकफास्ट में दूसरे ऑप्शन्स पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन मनोज अंडे ही खाना चाहते थे। ऐसे में मनोज और डॉली के बीच बहस बढ़ती चली गई और डॉली बुरी तरह मनोज पर चिल्लाने लग गई थीं और उन्हें यहां तक कहा था कि मैं तुम्हें काट कर रख दूंगी।
गौरतलब है कि बिग बॉस सीजन 4 को टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने जीता था। उन्होंने इस नाटक में ‘प्रेरणा’ नाम का किरदार निभाया था। उन्हें 10 मिलियन यानी 1 करोड़ की राशि मिली थी। बिग बॉस 4 में दूसरे स्थान पर द ग्रेट खली रहे थे। इस सीजन में हॉलीवुड सिंगर व एक्ट्रेस पमेला एंडरसन ने भी कुछ दिनों के लिए एंट्री की थी और फिर वापस चली गईं। पमेला वाले एपिसोड में सबसे ज्यादा 4.4 की टीआरपी मिली थी, जोकि बिग बॉस के सभी सीजन में सबसे ज्यादा रेटिंग थी।