सिंगर अदनान सामी ने अपना वजन बहुत कम कर लिया है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो 230 किलो के हो गए थे। उस वक्त वो अपने करियर के शिखर पर थे, लेकिन उनका बढ़ा हुआ वजन उनके लिए जानलेवा हो गया था। डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दे दी थी कि अगर वो अपने वजन को नहीं कम करेंगे तो उनकी जान जा सकती है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अदनान सामी ने अपने वजन के कारण आने वाली परेशानियों के बारे में बात की और एक किस्सा भी सुनाया।

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में अदनान सामी ने बताया कि उनका वजन बढ़ता जा रहा था और इसके कारण उन्हें कई तरह की समस्याएं भी हो रही थीं, लेकिन वो इसके लिए कुछ नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक बार वो डॉक्टर के पास गए और डॉक्टर ने जो कहा उससे सुनकर वो हैरान रह गए। “डॉक्टर्स ने मुझे बताया कि मेरे रिजल्ट बॉर्डर लाइन पर हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर तुम ये ही लाइफस्टाइल जीते रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि तुम्हारे माता-पिता छह महीने बाद तुम्हें होटल के कमरे में मृत पाएंगे।’ ये मेरे लिए एक झटका था, लेकिन मैं गुस्से में था क्योंकि उसने मेरे पिता के सामने ये बात कही। मैंने अपने पिता से कहा कि वे डॉक्टर की बात पर ध्यान न दें क्योंकि वो मेलोड्रामैटिक होते हैं।”

डॉक्टर की बात सुनकर खा डाली थी ढेर सारी चीजें

अदनान ने कहा, “डॉक्टर के पास जाने के बाद, मैं सीधे एक बेकरी में गया और उनका आधा सामान खा लिया। मेरे पिता मुझे गुस्से से देख रहे थे और उन्होंने पूछा, ‘क्या तुम भगवान से नहीं डरते?’ उन्होंने डॉक्टर की बातों को नजरअंदाज करने के लिए मुझे डांटा और मैंने उनसे कहा, ‘डॉक्टर कुछ न कुछ कहते रहते हैं।'”

अदनान ने उस शाम अपने पिता के साथ एक इमोशनल बातचीत को याद किया, जहां पिता ने उनसे अपनी हेल्थ के प्रति गंभीर होने की विनती की थी। उनके पिता ने उनसे कहा था कि वे अपने बच्चे को दफनाना नहीं चाहते। “मेरे पिता ने मुझसे कहा, ‘मैं तुमसे केवल एक चीज मांग रहा हूं, मुझे अपने बच्चे को दफनाना नहीं है। तुम्हें मुझे दफनाना है, न कि…।’ मैंने उनकी आंखों में आंसू देखे और मैंने उनसे वजन कम करने का वादा किया। फिर मैंने 120 किलो वजन कम किया।”

अदनान ने माना कि उनका वजन इतना ज्यादा था कि वे लेटकर सो नहीं पाते थे और कई सालों तक उन्हें बैठ कर सोना पड़ा। उन्होंने कहा, “कई सालों तक मैं लेटकर सो नहीं पाया क्योंकि जब मैं लेटता था तो मेरे शरीर में जमा चर्बी मेरे फेफड़ों पर दबाव डालती थी और मुझे सांस लेने में दिक्कत होती थी। इससे और भी जटिलताएं पैदा हुईं, वजन की वजह से मेरे पैरों में पानी जमा हो गया और मैं लिम्फेडेमा से पीड़ित हो गया।”

ऐसे घटाया था वजन

कई लोगों ने दावा किया कि अदनान ने बैरिएट्रिक या लिपोसक्शन सर्जरी के जरिए अपना वजन कम किया। ऐसे सभी दावों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे न्यूट्रिशनिस्ट ने मुझे चीनी, शराब, चावल, ब्रेड, तेल को छोड़कर एक हाई प्रोटीन डाइट दी, और ये बहुत हाई प्रोटीन डाइट थी। मैंने डाइट पर जाना शुरू किया और मेरा वजन कम होना शुरू हो गया। मैंने डाइट फॉलो करने के पहले महीने में 20 किलो वजन कम किया।”