बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ ‘धुरंधर’ में उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ वह ‘दृश्यम 3’ से बाहर होने के बाद विवादों में घिरे हुए हैं। इस मूवी के निर्माता कुमार मंगत ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए और लीगल एक्शन लेने तक की बात कही। यह मुद्दा अभी खत्म ही नहीं हुआ था कि इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
उस वीडियो में एक और डायरेक्टर अभिनेता अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप लगाते नजर आए। दरअसल, यह डायरेक्टर कोई नहीं बल्कि मनीष गुप्ता है, जिन्होंने अक्षय के साथ फिल्म ‘सेक्शन 375’ में काम किया। मनीष का कहना है कि अक्षय अच्छे एक्टर हैं, लेकिन इंसान बुरे हैं। उनके साथ काम करने का बहुत बुरा अनुभव रहा और कोई भी उनके साथ काम नहीं करना चाहता।
मनीष गुप्ता ने लगाए आरोप
‘सेक्शन 375’ की कहानी लिखने वाले मनीष गुप्ता का कॉस्मिक कनेक्शन पॉडकास्ट को दिया एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें मनीष ने दावा किया कि सिर्फ फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि कोर्टरूम का ड्रामा वाला पूरा सीन उन्होंने ही शूट किया था, लेकिन प्रोड्यूसर और अक्षय की चालाकी के कारण उन्हें सिर्फ कहानी लिखने का क्रेडिट दिया गया।
इसके आगे मनीष ने कहा कि हमने अक्षय जैसे एक्टर को सिर पर बैठा लिया। वो कोई स्टार नहीं है। डायरेक्टर ने कहा, “अक्षय खन्ना बहुत ही मुश्किल आदमी है। मैंने जितने भी लोगों के साथ कभी काम किया उनमें से वो सबसे मुश्किल है। वो इतने संकी है, इतने आलसी और इतना मुश्किल माहौल क्रिएट करते है कि मतलब हर चीज उनके हिसाब से होनी चाहिए। किसी की बात सुनते नहीं है। सबकी बेइज्जती करते है।”
इसके आगे मनीष ने कहा, “एक्टर अच्छे हैं, लेकिन अच्छा एक्टर होना और अच्छा इंसान होना, इसमें बहुत फर्क है। उनके साथ कोई काम ही नहीं करना चाहता, क्योंकि उनको पता है ये बहुत मुश्किल है और उनको कोई हीरो का रोल भी नहीं देना चाहता। मैंने उन्हें हीरो का रोल दिया। इतनी अच्छी स्क्रिप्ट उनको दी। फिर भी इतने एहसान फरामोश।”
