90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन, एक समय था जब वो स्क्रीन पर आईं तो अपने अभिनय के साथ-साथ लुक्स की वजह से भी काफी लाइमलाइट में रही थीं। मगर, स्क्रीन पर उनका करियर थोड़े समय तक ही रहा। अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और परिवार की देखभाल के साथ ही किताब लिखने में व्यस्त रहने लगीं। ऐसे में आज आपको उनसे और मां डिंपल कपाड़िया से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं, जब उन्हें लगता था कि मां उनको प्यार नहीं करती हैं। एक बार तो छोटी बहन की वजह से डिंपल ने उन्हें थप्पड़ भी जड़ दिया था।
दरअसल, एक बार ट्विंकल खन्ना ने रेडिफ से बात की थी। इस दौरान उन्होंने मां डिंपल कपाड़िया के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था, ‘मैं अपनी छोटी बहन रिंकी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थी। मैं उसे हमेशा अपनी बाहों में उठाकर ले जाती थी। लेकिन, कभी-कभार मैं उसे हवा में भी उछालती थी और फिर उसे पकड़ती थी। लेकिन, एक बार जब मैं उसे लाड करते हुए हवा में उछाला और मेरा ध्यान भटक गया तो वो धड़ाम से नीचे गिर गई। हालांकि, वह बिस्तर पर गिरी लेकिन मम्मी काफी घबरा गई थीं और इसके बाद उन्होंने मेरे चेहरे पर थप्पड़ जड़ दिया था।’
ट्विंकल ने कहा- ‘मां मुझे प्यार नहीं करती’
ट्विंकल ने आगे बताया था, ‘थप्पड़ पड़ने के बाद तो मैं शुरू में रोई क्योंकि मुझे लगा कि मां मुझसे प्यार नहीं करती हैं। लेकिन, फिर कुछ घटों के बाद मुझे सच का एहसास हुआ और मैंने माफी मांगी।’ एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘अब मुझे पता है कि वहां होना कैसा लगता है। जब बच्चे होते हैं तो आप हमेशा चाहते हैं कि आपको दुलारा जाए। चिल्लाना और थप्पड़ मारना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं। लेकिन जब आपको थप्पड़ लगता है तो सब कुछ बदल जाता है। ये सब कुछ बदल देता है।’
क्या करती हैं ट्विंकल की बहन रिंकी?
बहरहाल, अब अगर ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी की बात की जाए तो वो भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। उन्होंने साल 1999 में फिल्म ‘प्यार में कभी-कभी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो गोविंदा की हिट फिल्म ‘जिस देश में गंगा रहता है’ और ‘ये है जलवा’ में नजर आई थीं। गोविंदा की फिल्म में उन्हें नोटिस किया गया लेकिन, स्क्रीन पर वो अपने अभिनय की खास छाप नहीं छोड़ पाईं। फिल्मों में करियर ना चल पाने के बाद रिंकी ने बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी है और अब वो स्क्रीन से एकदम दूर हैं। परिवार की देखभाल में ही रहती हैं।
वहीं, ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी और अब वो एक पॉपुलर राइटर बन चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी की है और वो कई बुक्स लिख चुकी हैं। इसमें पैरेंट्सहुड, मदरहुड और फिटनेस मंत्र जैसी विषयों वाली किताबें शामिल हैं।
कौन हैं अनन्या बिड़ला? जिसने जाह्नवी कपूर को गिफ्ट की करोड़ों की लग्जरी कार, इतनी है नेटवर्थ