राजेश खन्ना अपने दौर के मशहूर अभिनेता थे। उन्होंने इंडस्ट्री को सुपरस्टार शब्द दिया। खन्ना ने अपने प्रति लोगों की जो दीवानगी देखी, आज तक किसी अभिनेता की नसीब नहीं हुई। ऐसे अभिनेता पर जब नसीरुद्दीन शाह ने टिप्पणी कर दी तब उन्होंने कई लोगों को नाराज कर दिया। बात साल 2016 की है। नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना को एक घटिया अभिनेता बता दिया था। उनकी इस टिप्पणी से फैंस के साथ-साथ राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी ट्विंकल खन्ना और दामाद अक्षय कुमार बेहद नाराज़ हुए थे।
दरअसल नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘ये 70 का दशक था जब हिंदी फिल्मों का स्तर मध्यम होता गया। ये वही वक्त था जब एक्टर राजेश खन्ना इंडस्ट्री में आए। उनकी सफलता को देखता हूं तो मुझे लगता है कि मिस्टर खन्ना बेहद ही सीमित अभिनेता थे बल्कि वो इंटलेक्चुअली घटिया (Poor) अभिनेता थे। उनकी फिल्मों ने इंडस्ट्री पर रूल किया और 70 के दशक में इंडस्ट्री कम कंटेंट आधारित फिल्मों की हो चली थी।’
नसीर ने आगे कहा था, ‘वही ट्रेंड आगे भी चलता रहा और मैं ये सोचता हूं कि राजेश खन्ना को इसे बदलना चाहिए था क्योंकि उन दिनों उन्हें भगवान समझा जाता था।’
उनके इस बयान पर डिंपल के साथ-साथ राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने एक ट्वीट कर नसीरुद्दीन शाह को निशाने पर लिया था। ट्विंकल ने कहा था, ‘सर यदि आप किसी जिंदा शख्स की इज्जत नहीं कर सकते तो कम से कम इस दुनिया से जा चुके शख्स की तो इज्जत करें।’
नसीरुद्दीन शाह ने इस मामले पर राजेश खन्ना के परिवार से माफी तो मांग ली थी हालांकि उन्होंने ट्विंकल के ट्वीट को लेकर उन पर ही तंज़ किया था। उन्होंने कहा था, ‘हर कोई इस बात से नाराज़ है कि मैंने ये क्या कह दिया। किसी ने मेरी कही गई बात का विरोध नहीं किया। उन सभी का ऐसा कहना है कि आप ऐसा कैसे कह सकते हो? दुनिया छोड़ चुके शख्स का सम्मान करो। मेरा सवाल ये है कि राजेश खन्ना जब जीवित थे तो इंडस्ट्री ने उन्हें कितना सम्मान दिया?’
उन्होंने आगे कहा था कि मैंने राजेश खनन के परिवार से माफ़ी मांग ली है क्योंकि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची थी। इस विवाद पर अक्षय कुमार का भी बयान सामने आया था- ‘नसीर ने राजेश खन्ना पर टिप्पणी की, फिर माफी मांग ली और बस यही बात मायने रखती है, अब हमें भी आगे बढ़ना चाहिए। सभी एक्टर्स को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, दूसरों के काम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।’
आपको बता दें कि राजेश खन्ना 70 के दशक के बेहतरीन अभिनेता थे जिनके पीछे देश की लड़कियां पागल थीं। उनके बंगले के सामने लड़कियों की भीड़ लगी रहती थी और कई लड़कियां तो खुद को उनके लिए नुकसान भी पहुंचा लेती थीं, इसी वजह से उनके बंगले के पिछले एक पुलिस स्टेशन भी बनाना पड़ा था।