Dharmendra Birthday: इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने साल 1960 में आई फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने इसके बाद बी-टाउन की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। पुरानी पीढ़ी के साथ-साथ नई जनरेशन भी एक्टर को काफी पसंद करती है। वह अभिनय के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बेबाक अंदाज में बात करते हुए नजर आते हैं।

एक बार उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अपनी ड्रिंकिंग हैबिट को लेकर खुलकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए यह भी बताया कि कैसे वह सेट पर लस्सी में बियर मिला कर पी लिया करते थे। धर्मेंद्र आज 8 दिसंबर को अपना 89वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उनका ये वाला किस्सा।

YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाला है अब ये बड़ा ट्विस्ट, समृद्धि शुक्ला ने खुद बता दी आगे की कहानी

मौसमी चटर्जी ने पकड़ी थी चोरी

दरअसल, काफी सालों पहले धर्मेंद्र ने आप की अदालत में बात करते हुए अपने इस किस्से को शेयर किया था। जब अभिनेता से सवाल किया गया कि बहुत सारी कहानियां चलती हैं कि आप अपने ऊपर ध्यान नहीं देते थे और जब पीना शुरू होते थे, तो रुकते ही नहीं थे। इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा था कि ‘आग ही आग’ की शूटिंग हो रही थी, तो मेरा बियर पीने का मन किया दोपहर में।

मौसमी चटर्जी समझती है, तो मैंने कहा कि झाग बना कर लाना इसमें ऊपर। ताकि बियर डालू तो लगे न। फिर मौसमी ने कहा कि ऐ धर्मेंद्र ये क्या पीता है, तो मैंने कहा कि मैं लस्सी पी रहा हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि थोड़ा मुझे भी दे न, क्योंकि उसको मालूम था और फिर मेरी भी हंसी निकल गई। फिर मैंने कह दिया कि ठीक है यार बियर पी रहा हूं, तो पी रहा हूं।

कैमरा मैन की ड्रिंक भी पी गए थे धर्मेंद्र

वहीं, उन्होंने आगे शेयर किया था कि ‘शोले’ में एक कैमरामैन था, जिम। उसका रूटीन था, वो दिन में 5-7 बियर रखता था। मैं पीछे बैठा था और सामने उसकी बोतल रखी थी, तो मैंने भी उसकी बोतल उठा कर पी ली। हालांकि, बाद में एक दिन उसे पता चल गया था। फिर जब उनसे पूछा गया कि जब आप रूल करने के लिए मैदान में उतरते थे, तब कोई असर नहीं दिखाई देता था। इसके जब में धर्मेंद्र ने हंसते हुए कहा था कि मेरा लिवर स्ट्रांग है।

OTT Adda: नेटफ्लिक्स की ये 5 थ्रिलर फिल्में देखकर भूल जाएंगे विजय सेतुपति की ‘महाराजा’, कहानी ऐसी जिसे देखकर आ जाएंगे चक्कर