बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही। ‘ही-मैन’ अपने कई इंटरव्यू में यह जिक्र कर चुके हैं कि उनके इंडस्ट्री में आने और फिल्मों में अपना करियर बनाने की प्रेरणा उन्हें दिलीप कुमार से ही मिली। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोशल मीडिया हैंडल एक्स देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि उनकी लगभग हर पोस्ट या तो दिवंगत सुपरस्टार दिलीप कुमार को याद करते हुए है या फिर उनके जीवन पर पड़े गहरे असर के लिए आभार जताने के लिए।

लेकिन यह मोहब्बत और सम्मान सिर्फ एकतरफा नहीं था। दिलीप कुमार भी धर्मेंद्र के प्रति उतना ही स्नेह रखते थे। दोनों का एक पुराना इंटरव्यू, जो शुद्ध उर्दू में लिया गया था, उसमें दोनों के बीच ढेर सारा अपनापन और एक-दूसरे के लिए इज़्ज़त देखने को मिली। चलिए बताते हैं आपको उस इंटरव्यू के कुछ हिस्सों के बारे में।

यह भी पढ़ें: Delhi Blast: लाल किला बम ब्लास्ट में गई पायल घोष की बेस्ट फ्रेंड की जान, टूट गईं एक्ट्रेस: एक हफ्ते पहले ही…

वह मेरी रूह हैं: धर्मेंद्र

कलर्स सिनेप्लेक्स पर प्रसारित इस बातचीत में धर्मेंद्र अपने पसंदीदा सीनियर के बारे में बात करते हुए कहा था, “मैंने पहले भी कहा है, वह मेरी रूह हैं। उन्हीं की बदौलत मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में हूं। वह हमारे सिनेमाई स्वर्ग के चमकते सूरज हैं, जिनकी रोशनी से मैंने अपनी आकांक्षाओं की लौ जलाई है।

जब भी मैं निराश महसूस करता हूं, मैं बस जाकर उन्हें गले लगा लेता हूं, इससे मुझे फिर से ताकत मिलती है। मैं दुआ करता हूं कि उनका प्यार हमेशा हम पर बना रहे। वह महान हैं और सच कहूं तो इतने महान व्यक्ति के बारे में क्या कहा जा सकता है।”

इसके आगे धर्मेंद्र ने यह स्पष्ट किया कि उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती से कहीं आगे था। अभिनेता ने कहा था, “यह सिर्फ दोस्ती नहीं है, वह मेरे बड़े भाई हैं। कभी-कभी तो मुझे यकीन ही नहीं होता कि मैं उनके बगल में बैठा हूं। मुझे कहना होगा कि उनके बाद आने वाले हर अभिनेता में, चाहे अनजाने में ही सही, दिलीप साहब की शैली की एक झलक जरूर मिलेगी।

कॉलेज के दिनों में, मैंने भी अपने बालों को उनके जैसा बनाने की कोशिश की थी, इस उम्मीद में कि किसी दिन मुझे मधुबाला या कामिनी कौशल जैसी अभिनेत्रियों के साथ अभिनय करने का मौका मिलेगा और किसी तरह, नियति ने मुझे उनके करीब ला दिया, शायद यही ऊपर वाले की मर्ज़ी थी।”

यह भी पढ़ें: ‘किसी ने मेरी तरफ नहीं देखा’: जब गोविंदा संग न्यूयॉर्क गए थे अमिताभ बच्चन, लोगों ने छोटे मियां को पहचाना बड़े मियां को नहीं मिला भाव